इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता लोक सेवा आयोग की पीसीएस समेत अन्य भर्तियों के इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था बदलने का प्रस्ताव खारिज होने से प्रतियोगी छात्र असंतुष्ट हैं। प्रतियोगियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था में बदलाव करने की मांग की है।प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने पत्र में लिखा है कि आयोग के अध्यक्ष और सदस्य इंटरव्यू में सपा शासनकाल के दौरान से ही चल रहे ‘खेल’ को आगे भी जारी रखना चाहते हैं। इसी कारण इनके द्वारा नंबर देने की व्यवस्था में बदलाव का अपना ही प्रस्ताव खारिज किया गया है जबकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बदलाव को लागू करने पर सहमति भी बन गई थी।अध्यक्ष और सदस्य इंटरव्यू में नंबर देने पर अपना एकाधिकार कायम रखना चाहते हैं। इसके लिए इनके द्वारा यूपी एक्ट 1985 और 2011 की नियमावली में दी गई व्यवस्था का हवाला दिया जा रहा है। अवनीश ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एक्ट और नियमावली में आवश्यक संशोधन कर इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था बदली जाए। अवनीश ने सपा शासनकाल में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच शुरू कराने, अध्यक्ष और सदस्यों व आयोग के एक अनु सचिव की संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है।
Monday, 18 September 2017
UPPCS बदलें इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था
Related Articles :
UPPSC अभ्यर्थियों को सीरीज न भरने पर मिले शून्य अंक राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद 1उप्र लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2014 के दो माह पूर्व ज ...
UPPCS उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग पहले, उत्तरकुंजी बाद में राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : धीरे-धीरे बेहतरी की ओर कदम बढ़ा रहे उप्र लोक सेवा आयोग की चाल इन दिनों उल्टी हो गई है। पीसीएस (प्रारंभिक) ...
UPPCS पीसीएस का इंटरव्यू अब 100 नंबर का होगा इलाहाबाद प्रमुख संवाददातालोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू के अंक को आधा कर दिया गया है। अब इंटरव्यू 200 के बजाय ...
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में घट सकती है उम्र सीमा ...
UPTET टीईटी की उत्तरकुंजी कल आने के आसार उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 हो चुकी है। उसकी उत्तर कुंजी मंगलवार को जारी करने का एलान हुआ था, रविवार रात से ही ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment