Monday, 18 September 2017

UPPCS बदलें इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता लोक सेवा आयोग की पीसीएस समेत अन्य भर्तियों के इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था बदलने का प्रस्ताव खारिज होने से प्रतियोगी छात्र असंतुष्ट हैं। प्रतियोगियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था में बदलाव करने की मांग की है।प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने पत्र में लिखा है कि आयोग के अध्यक्ष और सदस्य इंटरव्यू में सपा शासनकाल के दौरान से ही चल रहे ‘खेल’ को आगे भी जारी रखना चाहते हैं। इसी कारण इनके द्वारा नंबर देने की व्यवस्था में बदलाव का अपना ही प्रस्ताव खारिज किया गया है जबकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बदलाव को लागू करने पर सहमति भी बन गई थी।अध्यक्ष और सदस्य इंटरव्यू में नंबर देने पर अपना एकाधिकार कायम रखना चाहते हैं। इसके लिए इनके द्वारा यूपी एक्ट 1985 और 2011 की नियमावली में दी गई व्यवस्था का हवाला दिया जा रहा है। अवनीश ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एक्ट और नियमावली में आवश्यक संशोधन कर इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था बदली जाए। अवनीश ने सपा शासनकाल में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच शुरू कराने, अध्यक्ष और सदस्यों व आयोग के एक अनु सचिव की संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है।

UPPCS बदलें इंटरव्यू में नंबर देने की व्यवस्था Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: