उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 हो चुकी है। उसकी उत्तर कुंजी मंगलवार को जारी करने का एलान हुआ था, रविवार रात से ही परीक्षा नियामक कार्यालय में ओएमआर शीट जमा कराने का सिलसिला चल रहा है। यह कार्य मंगलवार देर रात तक चलने के आसार है। ऐसे में उत्तरकुंजी यानी आंसर शीट बुधवार को जारी होने के आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि मंगलवार को देर रात या फिर बुधवार को उत्तर कुंजी जारी होगी। इस संबंध में तैयारियां शुरू हो रही हैं।