Tuesday, 17 October 2017

UPPCS पीसीएस का इंटरव्यू अब 100 नंबर का होगा


इलाहाबाद प्रमुख संवाददातालोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू के अंक को आधा कर दिया गया है। अब इंटरव्यू 200 के बजाय 100 अंकों का होगा। आयोग की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह व्यवस्था पीसीएस 2018 परीक्षा से प्रभावी होगी। 2018 की परीक्षा से पीसीएस की मुख्य परीक्षा का पैटर्न बदलकर आईएएस मेन्स की तरह कर दिया जाएगा।आयोग के सचिव जगदीश ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के अंकों को आधा करने का निर्णय चयन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से लिया गया है। इंटरव्यू के अंक कम होने से चयन में लिखित परीक्षा के अंकों का महत्व बढ़ जाएगा। इंटरव्यू में अधिक नंबर देकर चयन करने का जो आरोप लगता था, उससे भी बचा जा सकेगा। राजस्थान और महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में इंटरव्यू 100 नंबर का ही होता है। यहां तक यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे परीक्षा में भी इंटरव्यू 100 नंबर का ही है। सचिव ने बताया कि नियमावली में व्यवस्था है कि इंटरव्यू का अंक लिखित परीक्षा का अधिकतम 12.2 प्रतिशत तक हो सकता है। यूपी लोक सेवा आयोग में अधिकतम प्रतिशत के अंक को ही लागू कर दिया गया था। पिछले दिनों हुई आयोग की बैठक में इन सारे पहलुओं पर विचार कर भर्तियों से इंटरव्यू को समाप्त करने की प्रदेश सरकार की मंशा को देखते हुए इंटरव्यू के अंक कम करने का फैसला लिया गया।

UPPCS पीसीएस का इंटरव्यू अब 100 नंबर का होगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result