राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई संस्थानों में अभ्यर्थियों को प्रवेश देने में आ रही दिक्कतों से परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को अवगत कराया गया। ऐसे में उन्होंने डायट प्राचार्यो को नये निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तारीख के बाद घोषित परीक्षाफल, शैक्षिक अंकपत्र, आरक्षण प्रमाणपत्र प्रवेश के समय स्वीकार्य नहीं होंगे, लेकिन आवेदन की अंतिम तारीख तक इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र को मान्य किया जाता है।1सचिव डा. सुत्ता सिंह ने निर्देश में कहा है कि इंटरनेट का अंकपत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों से इस आशय का घोषणापत्र प्राप्त कर लिया जाए कि यदि भविष्य में सत्यापन के समय किसी तरह की विसंगति हुई तो उनका अभ्यर्थन स्वत: निरस्त हो जाएगा। अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक के संबंध में कहा गया है कि उनके मूल अभिलेखों के इतर यदि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटिपूर्ण मेरिट दर्ज की गई है तो अधिक मेरिट के आधार पर विकल्प की वरीयता के सापेक्ष मिले संस्थान में अभ्यर्थी के वर्ग व श्रेणी में आवंटित अंतिम अभ्यर्थी के कटऑफ के तहत अभ्यर्थी का शैक्षिक गुणांक होने पर उसे प्रवेश दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित हो चुके हैं उन्हें 21 सितंबर तक अभिलेखों की जांच और प्रशिक्षण शुल्क जमा करने का अवसर दिया जाएगा। राजकीय व निजी संस्थानों को पहले चरण के प्रवेश की कार्यवाही 21 सितंबर तक पूरी करनी है। साथ ही वह प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना प्रतिदिन वेबसाइट पर देंगे। अन्यथा प्रवेश लेने वाले या न लेने वाले अभ्यर्थियों की सही सूचना न मिलने पर रिक्त सीटें रह जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। 1जिन्हें कालेज आवंटित नहीं वह फिर भरें विकल्प : डीएलएड 2017 के लिए इस समय एक लाख 90 हजार से लेकर तीन लाख रैंक तक वालों से कालेज विकल्प मांगे गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने कहा है कि रैंक एक से लेकर तीन लाख तक वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरे जाने के बाद भी कालेज आवंटित नहीं हुआ है वह अभ्यर्थी फिर से ऑनलाइन काउंसिलिंग में नए प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प दे सकते हैं।
Monday, 18 September 2017
D.EL.ED डीएलएड प्रवेश में इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र मान्य
Related Articles :
UP DELED डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश आज तक राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एक ओर तो शिक्षक की नौकरी पाने के लिए इन दिनों शिक्षित बेरोजगार युवाओं में जिद्दोजहद और वहीं डीएलएड (पूर्व ...
UP DELED डीएलएड प्रवेश को 15262 ने भरा संस्था का विकल्प इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताडीएलएड (पूर्व में बीटीसी) में प्रवेश के लिए दूसरे चक्र की काउंसिलिंग के दौरान आरक्षित वर्ग के 15262 अभ्यर् ...
D.EL.ED नहीं अपलोड की सूचनाएं इलाहाबाद : डीएलएड 2017 में प्रवेश के लिए प्रदेश भर के संस्थानों ने रिक्त सीटों की सूचनाएं वेबसाइट पर अंकित नहीं की है। यह प्रक्रिया ...
UP DELED प्रवेश का तीसरा चरण होगा 23 से राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में प्रवेश का तीसरा चरण 23 अक्टूबर से शुरू करने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प ...
UP DELED डीएलएड : प्रवेश न लेने वालों का पंजीकरण निरस्त अगले हफ्ते जारी होगी काउंसलिंग की दूसरी सूची डीएलएड(दो वर्षीय बीटीसी कोर्स)के प्रशिक्षण के लिए जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के बाद सोमवार की शाम पांच बजे तक संबंधित कालेज या डायट ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment