Saturday, 7 October 2017

UP DELED डीएलएड प्रवेश को 15262 ने भरा संस्था का विकल्प

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताडीएलएड (पूर्व में बीटीसी) में प्रवेश के लिए दूसरे चक्र की काउंसिलिंग के दौरान आरक्षित वर्ग के 15262 अभ्यर्थियों ने संस्था का विकल्प भरा है। पांच से आठ अक्तूबर तक एक से 7,19,442 रैंक तक के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी (शारीरिक रूप से अक्षम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं) के सभी अप्रवेशित अभ्यर्थियों को विकल्प देने का अवसर दिया गया है। संस्था आवंटन 9 अक्तूबर को जारी होगा। आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जांच/प्रवेश प्रक्रिया 6 से 10 अक्तूबर तक पूरी होनी है। मेरिट वेबसाइट 666. 4स्रीि’ी.ि ¬5. ्रल्ल पर देख सकते हैं। इसी वेबसाइट पर डायट एवं निजी कॉलेजों में वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सूची एवं उनमें आवंटित सीट, संस्थानों के विकल्प भरने के निर्देश हैं।

UP DELED डीएलएड प्रवेश को 15262 ने भरा संस्था का विकल्प Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result