Thursday, 12 October 2017

UP DELED डीएलएड 2017 का प्रशिक्षण सत्र आज से

दो चरण बाद भी 25 हजार सीटें रिक्त डीएलएड 2017 में दूसरे चरण के प्रवेश के बाद करीब 25 हजार सीटें रिक्त रह गई हैं। पहले चरण में एक लाख सात हजार सीटों और दूसरे चरण में 68 हजार 827 सीटें आवंटित की गई थी। इसके बाद 24 हजार 973 सीटें बची हैं। माना जा रहा है कि तीसरे चरण में यह सीटें भर पाएंगी।


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 का दो वर्षीय प्रशिक्षण सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने डायट के प्राचार्यो को निर्देश दिया है कि राजकीय व निजी कालेजों में प्रशिक्षण कार्य एक साथ 12 अक्टूबर से शुरू हो। इसमें सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से शामिल होना है। प्रदेश भर के राजकीय व निजी डीएलएड कालेजों में भले ही अभी सारी सीटें नहीं भर पाई हैं लेकिन, गुरुवार से प्रशिक्षण सत्र का श्रीगणोश हो रहा है। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी हो गए हैं। पहले यह सत्र 22 सितंबर से शुरू कराने की चर्चा थी, लेकिन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने स्पष्ट किया था कि कोर्ट ने यह निर्देश प्रशिक्षण सत्र 2016 तक के लिए दिया था। ऐसे में अब सत्र शुरू हो रहा है। वहीं, दूसरे चरण के लिए आवंटित कालेजों में प्रवेश लेने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की समय सीमा बुधवार शाम को खत्म हो गई। तमाम अभ्यर्थी अब तक प्रवेश नहीं ले सके हैं और प्रवेश की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने अंतिम तारीख में संशोधन किया है। उन्होंने कहा है कि दूसरे चरण में प्रवेश लेने वाले जो अभ्यर्थी 11 अक्टूबर तक आवंटित कालेजों के लिए दो हजार रुपये की धनराशि जमा कर चुके हैं वे 14 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा और प्रवेश न लिए जाने की स्थिति में सीट को रिक्त मान लिया जाएगा। जो अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक डीएलएड कालेजों में प्रवेश लेंगे उनके प्रशिक्षण का शुभारंभ भी 12 अक्टूबर से ही माना जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रशिक्षण संस्थान को अतिरिक्त कक्षाएं चलानी होंगी और हर हाल में प्रशिक्षण तय समय में पूरा करना है।’>>सभी चरणों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की कक्षाएं होंगी शुरू ’>>दूसरे चरण में प्रवेश की समय सीमा बढ़ाकर 14 अक्टूबर की गई

UP DELED डीएलएड 2017 का प्रशिक्षण सत्र आज से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result