Thursday, 12 October 2017

UP DELED दो चरण बाद भी 25 हजार सीटें रिक्त

डीएलएड 2017 में दूसरे चरण के प्रवेश के बाद करीब 25 हजार सीटें रिक्त रह गई हैं। पहले चरण में एक लाख सात हजार सीटों और दूसरे चरण में 68 हजार 827 सीटें आवंटित की गई थी। इसके बाद 24 हजार 973 सीटें बची हैं। माना जा रहा है कि तीसरे चरण में यह सीटें भर पाएंगी।

UP DELED दो चरण बाद भी 25 हजार सीटें रिक्त Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result