इलाहाबाद : डीएलएड 2017 में प्रवेश के लिए प्रदेश भर के संस्थानों ने रिक्त सीटों की सूचनाएं वेबसाइट पर अंकित नहीं की है। यह प्रक्रिया कुछ ही कालेजों ने की है, अधिकांश कालेजों की सूचनाएं अपलोड नहीं है। इससे दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स में कितनी सीटें रिक्त रह गई हैं इसकी अधिकृत सूचना नहीं मिल पा रही है। ज्ञात हो कि तीसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद 4380 सीटें खाली रह गई थी।