राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी कराने को लेकर सोमवार से धरना शुरू हो गया है। प्रदेश भर के अभ्यर्थी परिषद मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या डटे हैं। उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने लंबित भर्तियां पूरी करने का आदेश दिया है, लेकिन परिषद ने सिर्फ डीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया है, बाकी सारी प्रक्रिया ठप पड़ी है। इसे शुरू कराया जाए।
अभ्यर्थियों ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में 12460 शिक्षक भर्ती के लिए 18 से 20 मार्च तक पहली काउंसिलिंग हो चुकी है और 25 मार्च को दूसरे चक्र की काउंसिलिंग शुरू होने से पहले ही सरकार ने 23 मार्च को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। उसके बाद से इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बीटीसी व टीईटी पास अभ्यर्थी अधर में लटके हैं।
अभ्यर्थियों ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में 12460 शिक्षक भर्ती के लिए 18 से 20 मार्च तक पहली काउंसिलिंग हो चुकी है और 25 मार्च को दूसरे चक्र की काउंसिलिंग शुरू होने से पहले ही सरकार ने 23 मार्च को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। उसके बाद से इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बीटीसी व टीईटी पास अभ्यर्थी अधर में लटके हैं।