Tuesday, 26 September 2017

UP DELED डीएलएड : प्रवेश न लेने वालों का पंजीकरण निरस्त अगले हफ्ते जारी होगी काउंसलिंग की दूसरी सूची

डीएलएड(दो वर्षीय बीटीसी कोर्स)के प्रशिक्षण के लिए जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के बाद सोमवार की शाम पांच बजे तक संबंधित कालेज या डायट में पहुंचकर प्रवेश नहंी लिया हैउनका पंजीकरण निरस्त हो गया है।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. श्रीमती एस सिंह ने बताया कि डीएलएड की रिक्त सीटों पर काउंसलिंग के लिए शीघ्र दूसरी सूची जारी होगी। कहा कि सोमवार की देर रात तक प्रवेश के लिए छूट दी गयी थी।उल्लेखनीय है कि पहले चरण में डीएलएड की करीब एक लाख 20 हजार सीटों पर प्रवेश हो चुका है।इसमें डायट की शत प्रतिशत सीटें फु ल हो चुकी है जबकि निजी क्षेत्र में करीब 80 हजार सीट रिक्त है।उन पर भी शीघ्र प्रवेश होगा।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थीरिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश के दौरान शुल्क का ड्राफ्ट, सहित सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, चार फोटो सहित अन्य मूल सार्टिफिकेट ले जाना होगा।चयन बोर्ड-उच्चतर में कर्मचारी-अधिकारी आ-जा रहे : उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डएवं उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारी और कर्मचारी सुबह समय से आ रहे हैऔर शाम को समय से जा रहे है लेकिन वहां पर कोई काम नहीं हो रहा है।अधिकारी एवं कर्मचारी नये चेयरमैन , सदस्यों के नियुक्ति की राह देख रहे है कि फिर से चयन प्रक्रिया शुरूहोगी या दोनों आयोगों को एक करने के बाद फिर चयन प्रक्रिया शुरूहोगी।इस दौरान सबसे खराब स्थित प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की हो गयी है। वह आये दिन चयन बोर्डऔर उच्चतर के कार्यालय आकर परीक्षा होने या इण्टरव्यू की जानकारी ले रहे है लेकिन उनको निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।दोनों कार्यालयों के अधिकारी परीक्षा या इण्टरव्यू के बारे में कुछबताने की स्थिति में नहीं है।
द सहारा न्यूज ब्यूरोइलाहाबाद।

UP DELED डीएलएड : प्रवेश न लेने वालों का पंजीकरण निरस्त अगले हफ्ते जारी होगी काउंसलिंग की दूसरी सूची Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result