Saturday, 25 November 2017

UPTET बीएड से पहले टीईटी उत्तीर्ण करने वालों की नियुक्ति को चुनौती

विधि संवाददाता, इलाहाबाद: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29 हजार 334 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है जिन्होंने बीएड की डिग्री हासिल करने से पहले ही टीईटी 2011 उत्तीर्ण कर लिया था। उसी आधार पर चयनित होकर नौकरी कर रहे हैं। प्रभात कुमार वर्मा और 53 अन्य लोगों की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति सुनीत कुमार सुनवाई कर रहे हैं। कोर्ट इस मामले में पांच दिसंबर को सुनवाई करेगी। याचीगण की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक खरे, सिद्धार्थ खरे, एके त्रिपाठी और प्रतिपक्षियों की ओर से अधिवक्ता अनिल सिंह बिसेन याचिका पर पक्ष रख रहे हैं।

UPTET बीएड से पहले टीईटी उत्तीर्ण करने वालों की नियुक्ति को चुनौती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result