राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 के परीक्षार्थियों के राहत भरी खबर है, जिन अभ्यर्थियों ने प्रश्नों के वाजिब जवाब न होने पर उत्तरकुंजी पर आपत्तियां की हैं। उनकी आपत्तियों पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव गंभीर हैं और दूसरे विशेषज्ञों से इसकी पड़ताल करा रही हैं। संभव है कि उत्तरकुंजी में अभी और बदलाव होगा। परीक्षार्थियों की आपत्ति सही मिलने पर अंतिम उत्तरकुंजी भी जारी होने के संकेत दिए गए हैं। 1यूपी टीईटी 2017 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक की परीक्षा 15 अक्टूबर को हुई थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने इसके दो दिन बाद ही 18 अक्टूबर को उत्तरकुंजी जारी करके उस पर आपत्तियां ई-मेल के जरिये मांगी थी। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के जवाब पर साक्ष्य सहित आपत्तियां की हैं। उन आपत्तियों का विशेषज्ञों से परीक्षण कराया गया और बीते छह नवंबर को संशोधित उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी हुई। इसमें परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से दावा किया गया कि दो प्रश्नों उर्दू व संस्कृत के जवाब गलत मिले हैं। 1ऐसे में यह प्रश्न करने वाले अभ्यर्थियों को समान अंक मिलेंगे। इसी बीच कीडगंज की कमलजीत कौर ने संशोधित उत्तरकुंजी में बाल मनोविज्ञान का एक प्रश्न का उत्तर बदलने की लिखित शिकायत की। इसे ‘दैनिक जागरण’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। साथ ही अन्य अभ्यर्थी भी दूसरे प्रश्नों के उत्तर को लेकर आए दिन शिकायत कर रहे हैं।’>>आपत्तियों पर दूसरे विशेषज्ञों की ली जा रही सलाह1’ नियामक प्राधिकारी सचिव ने कहा अंतिम उत्तरकुंजी हो सकती जारी
Sunday, 12 November 2017
UPTET टीईटी की उत्तरकुंजी में और बदलाव के आसार
Related Articles :
UPTET टीईटी मनोविज्ञान की संशोधित उत्तरकुंजी में गुपचुप बदलाव पहली उत्तरकुंजी में उत्तर सही था, संशोधित में बदला, परीक्षा नियामक प्राधिकारी का दावा सिर्फ दो उत्तर बदलेराज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : ...
LT TEACHER BHARTI आज सौंपी जाएगी भर्ती की गायब फाइल की जांच राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2012 की गायब फाइल का सुराग अब तक लग नहीं सका है। हालांकि शिक्ष ...
UPTET 72825 के नए विज्ञापन के सम्बन्ध में शासन से मांगी गयी जानकारी का जवाब #72825न्यूऐड के संदर्भ में मैंने प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी थी कि उसपर #बीएडवालो की #भर्ती की जाएगी या उ ...
UPTET -1 लाख रुपये फीस दी लेकिन हस्र ये शुभ दिनमित्रों दिनांक 23-11-17 को मेरे द्वारा स्पेशल अपील डिफेक्टिव 577/17 सुदेश कुमार पाल बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की सुनवाई 23 ...
UPTET : दोबारा जारी हो सकती है टीईटी की संशोधित आंसर की , आपत्तियों ने बढाई मुश्किल ...