ज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय कालेजों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। इलाहाबाद मंडल की संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आरोपी लिपिकों पर सख्त रुख अपनाया है, वहीं यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में मूल रिकॉर्ड बदलने वाले लिपिकों पर जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जांच टीम ने कार्यालय के पांच लिपिकों पर हेराफेरी में शामिल होने का संदेह जताया है, लेकिन कार्रवाई की पत्रवली अब तक लंबित है। यही नहीं लाभ लेने वाले शिक्षक दंडित हो चुके हैं, लेकिन जिनके जरिए लाभ मिला वह अब तक कुर्सियों पर जमे हैं। 1राजकीय कालेजों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2010, 2012 की फाइल गुम होने का मामला जल्द सामने आया है। इसके पहले वर्ष 2014 की 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में मूल रिकॉर्ड बदलने के मामले में पांच लिपिक कार्रवाई के दायरे में हैं। 1संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी जांच के बाद रिपोर्ट सौंप चुकी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई, जबकि इलाहाबाद मंडल के सात शिक्षकों को बर्खास्त किया गया और एफआईआर दर्ज है। असल में 2014 की भर्ती के दौरान प्रमाणपत्रों के सत्यापन में खेल हुआ। चयनित शिक्षकों ने जिन विद्यालयों से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, उन विद्यालयों से सेटिंग कर प्रमाणपत्रों में अंक बढ़वा लिये। इन्हीं शिक्षकों ने क्षेत्रीय कार्यालय के लिपिकों से सेटिंग करके मूल रिकार्ड रजिस्टर (टीआर) भी बदलवा दिया। 1इसी टीआर से शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन होता है। इसका खुलासा तब हुआ जब किसी अन्य मामले में प्रमाणपत्र का सत्यापन हुआ। टीआर की जांच में हेराफेरी का पता चला। पिछले वर्ष अक्टूबर 2016 में तत्कालीन सचिव शैल यादव ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई।1तत्कालीन जेडी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी में बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनोद कृष्ण एवं बोर्ड के उप सचिव शैलेंद्र सिंह शामिल थे। 1जांच के बाद कमेटी ने रिपोर्ट सचिव को सौंपी, जिसमें टीआर में बदलाव करने के मामले में पांच लिपिकों घेरे में आए। तत्कालीन बोर्ड सचिव ने यह रिपोर्ट वरिष्ठ अफसरों को भेज दी, लेकिन अब तक लिपिकों पर कार्रवाई का आदेश नहीं हुआ है।’>>यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के पांच लिपिकों पर संदेह 1’>>सात शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका, एफआइआर भी दर्ज
Home /
LT TEACHER BHARTI /
ONLY4UPTET /
LT TEACHER BHARTI एलटी ग्रेड भर्ती का मूल रिकॉर्ड बदलने वालों पर कार्रवाई नहीं
Sunday, 12 November 2017
LT TEACHER BHARTI एलटी ग्रेड भर्ती का मूल रिकॉर्ड बदलने वालों पर कार्रवाई नहीं
Related Articles :
UPTET बीएड से पहले टीईटी उत्तीर्ण करने वालों की नियुक्ति को चुनौती विधि संवाददाता, इलाहाबाद: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29 हजार 334 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में ऐसे अभ्यर्थियों ...
UPTET 839 YACHI एडहॉक अपॉइंटमेंट को परमानेंट नही किया जा सकता शुभ संध्या मित्रोंआज दिनांक 22 नवंबर 2017 को इलाहाबाद highcourt की कोर्ट नम्बर 19 में न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने मेरे द्वारा दा ...
LT TEACHER BHARTI शिक्षक भर्ती से वंचित होंगे हजारों अभ्यर्थी ...
LT GRADE TEACHER BHARTI एलटी ग्रेड -1 शिक्षकों की भर्ती के लिए फिर करना होगा आवेदन ...
UP BTC इंतजार खत्म, कल आएगा BTC 2014 का रिजल्ट ...