Wednesday, 15 November 2017

UPTET 29334 TEACHER BHARTI नियुक्ति व रिक्ति वेबसाइट पर नहीं

परिणाम न आया तो 25 से अनशन करेंगे प्रशिक्षु

राब्यू, इलाहाबाद

बीटीसी 2014 के चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम इसी माह घोषित कराने पर अड़े प्रशिक्षुओं ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि 24 नवंबर तक उनका रिजल्ट न आया तो वह सभी 25 नवंबर से अनशन शुरू करेंगे। बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ उप्र परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में पिछले नौ दिन से धरना दे रहा है। प्रशिक्षुओं ने विरोध का अनूठा तरीका अपनाया है वहपरिसर में स्वच्छता व पौधरोपण का भी कार्य कर रहे हैं। कहना है कि प्रदेश के 44 हजार से अधिक युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है। यहां अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

नियुक्ति व रिक्ति वेबसाइट पर नहीं : राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29334 विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक भर्ती की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने निर्देश दिया था कि शिक्षक भर्ती की वास्तविक नियुक्ति व रिक्त पदों की सूचना वेबसाइट पर छह सप्ताह में अपलोड की जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस आदेश का अनुपालन नहीं हुआ है विभाग ने न भर्ती शुरू करने का आदेश दिया है और न ही सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं। इस पर अवमानना याचिका दायर की गई है जिसमें बेसिक शिक्षा निदेशक व परिषद सचिव को नोटिस जारी हुई है।

UPTET 29334 TEACHER BHARTI नियुक्ति व रिक्ति वेबसाइट पर नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result