जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट की ग्रुप सी और डी परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है। कई दिनों की निगरानी के बाद शनिवार को सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन शातिरों ने इलाहाबाद, भदोही, मीरजापुर के दर्जनों लोगों से तीन से पांच लाख रुपये परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए थे। आरोपी टीईटी परीक्षा में भी नकल का ठेका लेते हैं। 1यह परीक्षा 12 नवंबर रविवार को होनी है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के मुताबिक, सूचना मिली कि हाईकोर्ट की परीक्षा में नकल कराने वाला एक गिरोह शहर में डेरा डाले है। निगरानी में जुटे एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह की टीम ने सटीक सूचना पर शनिवार सुबह कर्नलगंज पुलिस के साथ टीम ने मैरी लूकस स्कूल के पास घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया। गिरोह का सरगना मनीष मिश्र पुत्र दयाशंकर निवासी औंता, मेजा इलाहाबाद साथियों को डिवाइस, चिप, ब्लूटूथ आदि देने आया था। पूछताछ में परीक्षा में नकल कराने के हाईटेक इंतजाम का पर्दाफाश हुआ। इंस्पेक्टर अजय सिंह के मुताबिक, गिरोह ने पास कराने की गारंटी देते हुए तीन से सात लाख रुपये तक वसूले थे। इनके पास से दर्जनों लोगों की आइडी, एडमिट कार्ड आदि मिले हैं। जिन लोगों से रुपये हासिल हो चुके थे, सरगना शनिवार को उन्हें डिवाइस, चिप आदि देता ताकि रविवार की परीक्षा में उसे इस्तेमाल किया जा सके। पकड़े गए शातिरों में मनीष मिश्र पुत्र दयाशंकर मिश्र निवासी औंता, मेजा इलाहाबाद, सुनील कुमार उपाध्याय पुत्र श्याम नारायण उपाध्याय निवासी महुआपुर सुरियावां भदोही, कृष्ण कांत दुबे पुत्र अरविंद दुबे निवासी उमरहा, औराई भदोही और राजकुमार यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी तिवारीपुर करछा मीरजापुर शामिल हैं
Sunday, 12 November 2017
HC EXAM नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Related Articles :
खिचड़ी राष्ट्रीय भोजन, 4 नवंबर को होगा ऐलान ...
UP EDUCATION सर्व शिक्षा अभियान के आधार पर होगी राज्यों की ग्रेडिंग तैयारीजागरण विशेषराजीव दीक्षित, लखनऊबुनियादी शिक्षा को घर-घर तक पहुंचाने के मकसद से शुरू किए गए सर्व शिक्षा अभियान को अमली जामा पह ...
DAK SEVAK डाक सेवक बनने की दौड़ में एमबीए व बीएड वाले भी डाक विभाग में 30 अक्तूबर से शुरू है भर्ती प्रक्रियाडाक सेवक बनने की दौड़ में एमबीए व बीएड वाले भीडाक विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश पर ...
UP EDUCATION हाईकोर्ट में पेश किया बीएड की फर्जी डिग्रियों का ब्यौरा ...
UP EDUCATION 14 शिक्षाधिकारियों के तबादले ...