राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग से सपा शासन के पांच साल में हुई सभी भर्तियों की सीबीआइ जांच फिलहाल ठंडे बस्ते में है। करीब ढाई महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग से हुई भर्तियों में धांधली की बात कहते हुए सीबीआइ जांच कराने का एलान किया था। आयोग में अभी इस जांच के लिए कोई अधिकृत जानकारी नहीं पहुंची है, वहीं पूर्व की भर्तियों से संबंधित अभिलेखों को गोपनीय रखा गया है। अखिलेश सरकार में उप्र लोक सेवा आयोग से एक मार्च 2012 से 31 मार्च 2017 तक हुई सभी भर्तियों में एक विशेष जाति के अभ्यर्थियों को अधिक तवज्जो देने, अफसरों पर मनमानी के गंभीर आरोप लगे थे। प्रतियोगी छात्रों ने भी कई चरणों में इसका भारी विरोध किया था। यहां तक कि विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर इलाहाबाद में पुलिस की लाठियां और गोलियां तक चलीं थीं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 जुलाई को बजट सत्र में एक बड़ी घोषणा करते हुए आयोग से सपा शासन में हुई सभी भर्तियों की सीबीआइ जांच कराने की बात कही थी। उनका एलान था कि कोई भी दोषी बचने नहीं पाएगा। आयोग में कई दिनों से इस जांच को लेकर हलचल तो है, लेकिन अधिकृत रूप से इसे नकारा जा रहा है। सचिव जगदीश कहते हैं कि सीबीआइ जांच के संबंध में अखबारों में ही पढ़ा है, कोई अधिकृत जानकारी या निर्देश उनके पास नहीं है।
Saturday, 7 October 2017
UPPCS उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों की सीबीआइ जांच ठंडे बस्ते में
Related Articles :
UPPCS भर्तियों की सीबीआइ जांच पर नई रोशनी, खिले चेहरे सीएम योगी के वादा दोहराने से छात्रों की उम्मीदों को मिला बलराज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग से पांच साल में हुई सभी भर्त ...
UPPSC अभ्यर्थियों को सीरीज न भरने पर मिले शून्य अंक राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद 1उप्र लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2014 के दो माह पूर्व ज ...
UPPCS अब प्रोन्नति से ही बनेंगे राजस्व निरीक्षक राब्यू, लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (राजस्व निरीक्षक) सेवा नियमावली-2014 में संशोधन करके राजस्व निरीक्षक के पदों प ...
UPPCS प्रतियोगियों की इन पदों को पीसीएस में शामिल करने की मांग बीडीओ के 370 पदों पर नजर गड़ाए हैं अफसरछेड़ी मुहिम’ जनसुनवाई पोर्टल पर सैकड़ों छात्रों ने भेजा सीएम को पत्र’ अफसरों के दबाव में अधि ...
UPPSC आरओ एआरओ भर्ती में 2017 में पाठ्यक्रम का फंसा पेंच ...