इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद
बीटीसी 2015 के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 79503 प्रशिक्षुओं में से 79264 परीक्षा में सम्मिलित हुए। अनुचित साधन के प्रयोग में एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया जबकि 239 अनुपस्थित रहे। इनमें से 885 का परिणाम अपूर्ण है। 67514 प्रशिक्षु पास हैं और 10864 असफल रहे। बीटीसी (सेवारत् मृतक आश्रित) चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित किया गया है। पंजीकृत 31 प्रशिक्षुओं में 22 सफल हैं जबकि नौ का परिणाम अपूर्ण है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।