इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद
सरकारी प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में पिछले 15 दिनों से धरना दे रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने बुधवार को बेमियादी अनशन शुरू कर दिया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने रामसजीवन विश्वकर्मा, भोजराज सिंह, चंद्रसेन, नाहर सिंह, अश्वनी कुमार अनशन पर बैठे हैं।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के तहत वर्ष 2016 में चयनित प्रशिक्षु शिक्षक अपना छह माह का सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी एलनगंज की ओर से जुलाई में आयोजित लिखित परीक्षा पास करने के साथ मौलिक नियुक्ति के लिए आवश्यक सारी अर्हताएं पूरी कर चुके हैं।
लेकिन 30 अगस्त को परिणाम घोषित होने के 35 दिनों के बाद भी ये प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति के लिए शासनादेश का इंतजार कर रहे हैं। कई जिलों से आए प्रशिक्षु अनशनकारियों के साथ धरना दे रहे हैं।