संविदा समाप्त होने से भड़के प्रेरक ,सत्याग्रह
गाजीपुर : सरकार द्वारा संविदा समाप्त किए जाने से आक्रोशित लोक शिक्षा प्रेरक बुधवार को सड़क पर उतर गए। उन्होंने जिला से लेकर ब्लाक स्तर तक सत्याग्रह किया। उन्होंने अपनी संविदा बहाल करने और ढाई से तीन वर्ष का बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को मांग पत्र भी प्रेषित किया गया। सदर ब्लाक के सत्याग्रह में अच्छेलाल यादव, अरुण कुमार भारती, नरेंद्र कुमार, धनंजय वर्मा, सुरेंद्र राम, सोनी यादव, परमेश्वर राम आदि थे। बिरनो बीआरसी पर ब्लाक समन्वयक सुरेंद्र ¨सह यादव सहित अशोक यादव, प्रमोद राय, रामविलास यादव काफी संख्या में प्रेरक उपस्थित थे।
मुहम्मदाबाद : यह भी प्रेरकों ने प्रदर्शन किया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में एबीआरसी रूपेश पांडेय को पत्रक सौंप सत्याग्रह समाप्त किया। इस मौके पर रामनिवास यादव, दिलीप कुमार वर्मा, सीमांत भारती, रूबीना गुलनार, चंद्रकला वर्मा, मधु राय यादव आदि रहे। अध्यक्षता मनोज कुमार यादव ने की।
जमानियां: ब्लाक अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारी विरोधी है। शिक्षा प्रेरकों का 30 माह का बकाया मानदेय नहीं देकर गलत कर रही है। बैठक में अमरचंद्र, महेंद्र, मनराज, प्रीति पांडेय,रीना, प्रियंका, संतोष तिवारी, आदि रहे। अध्यक्षता दीप नारायण तथा संचालन गौतम प्रसाद ने किया।
सेवराई: ब्लाक संसाधन केंद्र भदौरा पर हुए सत्याग्रह में ब्लाक समन्वयक परशुराम गुप्ता, अध्यक्ष बाबर खां, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रेवतीपुर: स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र के धरने में विरेंद्र यादव, विनोद यादव, जितेंद्र ¨सह, प्रीतम यादव, गंगोत्री राय आदि थे।