Monday, 18 September 2017

UPTET 2017 टीईटी-17 के लिए दस लाख ने किए आवेदन

15 लाख ने कराया पंजीकरण और 10 लाख ने जमा की फीस
’ पिछली बार की परीक्षा में साढ़े सात लाख ने भरे थे फार्म

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता 15 अक्तूबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) वर्ष 2017 के लिए 10,09,221 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। सोमवार को फीस जमा करने की आखिरी तारीख थी। एनआईसी से मिली सूचना के मुताबिक कुल 15,08,410 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। इनमें से 10,09,221 ने ही फीस जमा की है। आवेदन पूरा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर है। आवेदन की त्रुटियों में संशोधन के लिए 15 से 19 सितंबर की शाम छह बजे तक मौका मिलेगा। इससे पहले 19 दिसंबर 2016 को आयोजित टीईटी के लिए 7,49,710 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पिछली बार की परीक्षा से इस बार आवेदकों की संख्या में ढाई लाख की वृद्धि हुई है। माना जा रहा है कि 25 जुलाई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों ने आवेदन किए हैं। हालांकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अलग-अलग संख्या नहीं मिल सकी है। यह आंकड़ा मिलने के बाद तस्वीर और साफ हो सकेगी। यदि प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए अधिक आवेदन होते हैं तो शिक्षामित्रों के आवेदन की बात पुष्ट हो जाएगी।

UPTET 2017 टीईटी-17 के लिए दस लाख ने किए आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: