Thursday, 9 November 2017

UPTGT PGT प्रवक्ता अंग्रेजी के लिए साक्षात्कार दिसंबर में

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद

उप्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की इकाई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रवक्ता अंग्रेजी के लिए साक्षात्कार दिसंबर माह में होंगे। उप्र लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार की तारीखें तय करते हुए अभ्यर्थियों के लिए तमाम दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

आयोग में प्रवक्ता अंग्रेजी के 2012-13 में जारी विज्ञापन के तहत लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार एक, चार, पांच, छह और सात दिसंबर को सुबह 10.10 बजे से उप्र लोक सेवा आयोग परिसर में होंगे। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक और पंजीकरण संख्या को आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।

अभ्यर्थियों से कहा गया कि वे वेबसाइट से साक्षात्कार का बुलावा पत्र, आवेदन पत्र, अंकतालिका और प्रमाणीकरण प्रपत्र डाउनलोड कर उसे भरकर साथ लाएंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को दो प्रमाणित और दो अप्रमाणित फोटो, सभी शैक्षिक अंक पत्र और प्रमाण पत्र मूल और स्वप्रमाणित छाया प्रतियों में, आरक्षण के प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में साथ लेकर जाने होंगे।

UPTGT PGT प्रवक्ता अंग्रेजी के लिए साक्षात्कार दिसंबर में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result