Monday, 20 November 2017

UPPCS प्री 2017 में छह गलत प्रश्न पूछे जाने से प्रतियोगियों में बढ़ी नाराजगी

इलाहाबाद प्रमुख संवाददातासपा शासनकाल के दौरान लोक सेवा आयोग में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच की घोषणा हुए चार माह बीत गए। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में घोषणा की थी। इसके कुछ दिन बाद ही सरकार ने केंद्र सरकार को जांच की संस्तुति भी भेज दी थी लेकिन आज तक इस मामले में कुछ नहीं हो सका। इसलिए प्रतियोगियों का धैर्य एक बार फिर जवाब दे रहा है। पीसीएस प्री 2017 परीक्षा में पूछे गए छह गलत प्रश्नों ने प्रतियोगियों के आक्रोश में इजाफा किया है। प्रतियोगी सवाल खड़े कर रहे हैं कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पहले की तरह ही गलत प्रश्न पूछे जा रहे हैं तो बदलाव क्या हुआ? प्रतियोगी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का मन बना रहे हैं। इसकी अगुवाई युवा मंच ने की है।रविवार को हुई मंच की बैठक में शामिल युवाओं ने कहा कि चार माह बाद भी यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि सीबीआई ने जांच शुरू की या नहीं। युवाओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को भाजपा ने प्रमुखता से उठाया था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संज्ञान लिया था। लेकिन सरकार गठन के आठ माह बाद भी इस दिशा में सरकार के स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बैठक में लोक सेवा आयोग समेत सभी भर्ती संस्थाओं की चयन प्रक्रिया को पादरर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू करते हुए दिसम्बर के दूसरे पखवारे में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।युवाओं ने सीएम पर भर्तियों को लेकर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए रिक्त पदों को आउटसोर्स करने की निंदा की। बैठक में युवा मंच के प्रवक्ता उदय सिंह लोधी, स्वराज अभियान के राजेश सचान, बीएड उत्थान जनमोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष संगीता पाल, मीडिया प्रभारी छाया कुशवाहा, उमाशंकर सिंह, मनीष सिन्हा, मो. जाबिर रजा, रवि कुमार, रजनीश यादव, राजीव राय, राम नरेश, मनोज, सुनील यादव आदि उपस्थित थे।

UPPCS प्री 2017 में छह गलत प्रश्न पूछे जाने से प्रतियोगियों में बढ़ी नाराजगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result