सीजीएल 2017 की टायर-टू परीक्षा अब दिसम्बर के बजाए जनवरी में कराई जाएगी। संशोधित परीक्षा कैलेंडर में इस परीक्षा के लिए 18 से 20 जनवरी की तिथि तय की गई है। यह परीक्षा भी कम्प्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन होगी। तीसरे चरण की परीक्षा 31 मार्च को होगी। इसमें दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। चौथे चरण में स्किल टेस्ट मई/जून 2018 में कराया जाएगा।
इलाहाबाद प्रमुख संवाददाताकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाहियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया अगले माह से शुरू करेगा। आयोग ने अपने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर को संशोधित कर स्पष्ट कर दिया है कि सिपाही भर्ती 2017 का नोटिफिकेशन 23 दिसम्बर को जारी किया जाएगा।पहले यह भर्ती प्रक्रिया नवम्बर में ही शुरू होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका। एसएससी ने दो दिन पहले अपने परीक्षा कैलेंडर को संशोधित किया है। इसके मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा 2017 के लिए 23 दिसम्बर से 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों की ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 18 से 28 जून तक होगी। सीमा सुरक्ष बल, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी आदि केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाहियों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा एसएससी कराता है। शारीरिक दक्षता और मेडिकल परीक्षण अधिकृत सुरक्षा बल द्वारा किया जाता है। अभिलेखों का सत्यापन भी सुरक्षा बल के स्तर से होता है। सत्यापन के बाद सुरक्षा बल से मिली सूचना के आधार पर अंतिम परिणाम एसएससी जारी करता है।