Saturday, 25 November 2017

इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट की डिग्रियां UGC से निलंबित


तीन अन्य डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज की भी हुईं इंजीनियरिंग की डिग्रियां सस्पेंड

दूरस्थ शिक्षा से शैक्षिक सत्र 2001-2005 के लिए प्रदान की थीं ये डिग्रियां

नई दिल्ली, प्रेट्र 1विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने चार डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज द्वारा दूरस्थ शिक्षा के जरिये शैक्षिक सत्र 2001-2005 के दौरान प्रदान की गईं इंजीनियरिंग की डिग्रियों को निलंबित कर दिया है। यूजीसी ने यह कदम इसी महीने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के तहत उठाया है।

देश की सर्वोच्च अदालत ने सभी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज पर 2018-19 से नियामक प्राधिकरण की मंजूरी के बिना किसी भी दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम को जारी रखने पर रोक लगा दी थी। साथ ही चार डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज को पिछली तारीखों से मंजूरी प्रदान किए जाने की सीबीआइ से जांच कराने का आदेश भी दिया था। 

यूजीसी के सचिव पीके ठाकुर ने बताया, ‘एआइसीटीई के नियम सभी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज पर लागू होते हैं और बिना एआइसीटीई की मंजूरी के उक्त चारों यूनिवर्सिटीज द्वारा तकनीकी शिक्षा के नए पाठ्यक्रमों को शुरू करना न्यायसंगत नहीं था। परिणामस्वरूप संबंधित डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान की गईं इंजीनियरिंग की सभी डिग्रियां निलंबित रहेंगी।’ 

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि जिन विद्यार्थियों की डिग्रियां निलंबित की गई हैं उनके लिए एआइसीटीई 15 जनवरी, 2018 तक परीक्षाओं का आयोजन करे। साथ ही किसी भी विद्यार्थी को इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए दो से ज्यादा मौके न दिए जाएं।

एएमयू में अलग-अलग चल रहे शिया सुन्नी के विभाग हों बंद

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विवि (एएमयू) में शिया-सुन्नी के लिए चल रहे अलग-अलग विभागों पर यूजीसी ने इन्हें एक साथ चलाने की सिफारिश की है। 

ये हैं चार यूनिवर्सिटीज 

. जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ, राजस्थान

. इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन, राजस्थान

. इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, उत्तर प्रदेश

. विनायक मिशन रिसर्च फाउंडेशन, तमिलनाडु

इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट की डिग्रियां UGC से निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result