Monday, 6 November 2017

UGC NET यूजीसी-नेट में शामिल हुए 85 प्रतिशत अभ्यर्थी

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित यूजीसी-नेट में रविवार को 85 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। सीबीएसई ने जिले में 45 केंद्र बनाए थे जिनमें 35,500 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा 9.30 से 10.45, 11.15 से 12.30 और 2 से 4.30 बजे की तीन पालियों में हुई। पूर्व में 9.30 से 10.45 की पहली पाली में सामान्य अध्ययन, कम्प्यूटर आदि के 60 प्रश्न पूछे जाते थे जिसमें से किन्हीं 50 प्रश्नों को हल करना होता था लेकिन इस बार 50 प्रश्न ही पूछे गए और सभी को हल करना था। परीक्षार्थी इस बदलाव से खुश नजर आए क्योंकि पहले समय कम होने के कारण प्रश्नों की संख्या गिनने में परेशानी होती थी। 2 से 4.30 बजे की पाली में 75 प्रश्न हल करने थे। इसमें अधिकांश अभ्यर्थियों ने एक से डेढ़ घंटे में ही पेपर हल कर लिया था। कुछ अभ्यर्थियों का सुझाव है कि या तो इस पाली में समय कम कर दिया जाए या प्रश्नों की संख्या बढ़ा देनी चाहिए।

UGC NET यूजीसी-नेट में शामिल हुए 85 प्रतिशत अभ्यर्थी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result