जागरण संवाददाता, चन्दौसी: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को फिर से फल वितरित किए जाएंगे लेकिन इसके लिए शिक्षा विभाग को अभी बजट का इंतजार है। बच्चों को फल वितरित किए जाने की तत्कालीन सपा सरकार की थी। भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया था लेकिन इस को एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में निर्देश भी जारी किए गए हैं लेकिन बजट नहीं होने के कारण शुरू नहीं हो पाई है। इसके लिए विभाग को बजट का इंतजार है।कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को फल वितरण होने की राह खुल गई है। इस के तहत बच्चों को हर सोमवार को एक मौसमी फल बांटा जाता है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह चलाई गई थी। मगर, पिछले तीन महीनों से फल के लिए बजट न भेजे जाने व इस संबंध में कोई भी आदेश न होने से फल वितरण बंद कर दिया गया था। बात अगर सम्भल जनपद की करें तो यहां पर 1046 प्राथमिक व 476 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में दो लाख बीस हजार चार सौ अट्ठाइस बच्चे अध्ययनरत हैं। जिन्हें का लाभ मिलेगा। जिला समन्वयक मिड-डे-मील ने बताया कि फल वितरित किए जाने का आदेश मिल गया है लेकिन बजट का इंतजार किया जा रहा है। बजट मिलने पर स्कूलों में फिर से शुरू करा दी जाएगी। बच्चों को मौसमी फल वितरित किए जाएंगे।
’>>दो लाख बीस हजार चार सौअट्ठाइस बच्चे होंगे लाभांवित
’>>जनपद में संचालित हैं 1046 प्राथमिक व 476 उच्च प्राथमिक विद्यालय
’>>दो लाख बीस हजार चार सौअट्ठाइस बच्चे होंगे लाभांवित
’>>जनपद में संचालित हैं 1046 प्राथमिक व 476 उच्च प्राथमिक विद्यालय