Friday, 10 November 2017

MDM सहमे बच्चों ने एमडीएम खाने से किया इन्कार

संस, बिसौली : बदबूदार एमडीएम खाने से बीमार हुए बच्चों की घटना के अगले दिन छात्र-छात्रओं ने खाना खाने से इंकार कर दिया। दर्जनों बच्चे घर से ही खाना लेकर पहुंचे। एक विद्यालय में एमडीएम बांटा ही नहीं गया। बिसौली के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बदबूदार तहेरी खाने से बच्चे बीमार पड़ गए थे। विभागीय जिम्मेदारों ने सैंपल लेकर टे¨स्टग के लिए भी भेज दिया। खराब गुणवत्ता के एमडीएम से डरे बच्चे घर से ही खाना लेकर गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम आया तो बच्चों ने साफ मना कर दिया। तो कुछ ने डरते हुए खाना खाया। प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में बच्चों को खाना नहीं दिया गया। पूरा दिन पढ़ाई की जगह एमडीएम को लेकर विद्यालय में हंगामा होता रहा। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मिश्र ने बताया कि बिसौली में एमडीएम को लेकर आज कहीं कोई बात नहीं हुई। कल जिस विद्यालय में विवाद हुआ था वहां एनजीओ ने भोजन नहीं भेजा था, बाद में वहां संस्था की ओर से फल वितरित कराया गया।कक्षा चार की छात्र खुशी ने कहा कि अपने साथियों की हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने स्कूल में खाना खाने से मना कर दिया। वह अपने साथ घर से खाना लेकर भी आयी।1कक्षा तीन की छात्र प्रियंका अपने घर से खाना लेकर आयी। कहा कि एमडीएम विद्यालय का खाना खाने से डर लगने लगा है। बीमार होने से अच्छा है कि खाना ही न खाया जाए।1कक्षा दो के छात्र शिवम ने घर से लाया खाना दिखाया। कहा कि अब वह स्कूल का खाना नहीं खाएंगे। अपने साथियों को उल्टी करते देखकर सहमे शिवम ने एमडीएम की ओर देखा तक नहीं।1कक्षा दो की जैना एमडीएम को लेकर सहमी थी। घर से लाया हुआ टिफिन था। कहा कल बदबूदार तहेरी की जानकारी होने पर माता-पिता ने खाना खाने से ही मना कर दिया।

MDM सहमे बच्चों ने एमडीएम खाने से किया इन्कार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result