Monday, 13 November 2017

HIGH COURT BHARTI समूह ‘ग’ ‘घ’ पदों पर भर्ती को 31 जिलों में परीक्षा


हाईकोर्ट के 4386 पदों को तीन लाख 92 हजार परीक्षार्थियों का हुआ था
पंजीयन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट में समूह ‘ग’ और ‘घ’ के 4386 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को प्रदेश के 31 जिलों के 3 केंद्रों में लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। हाईकोर्ट ने एक एजेंसी ‘सतवत’ के माध्यम से परीक्षा का आयोजन कराया था। समूह ‘घ’ में फीसद और समूह ‘ग’ में फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

प्रथम पाली में समूह ‘घ’ की परीक्षा सुबह दस से साढ़े11 बजे तक हुई। इसके जरिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है। प्रदेश में दो लाख 56 हजार परीक्षार्थियों का पंजीयन था। समूह ‘ग’ की परीक्षा में एक लाख 36 हजार परीक्षार्थियों को हाईकोर्ट ने प्रवेश पत्र वितरित किए थे। समूह ‘ग’ की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक हुई। दोनों ही पालियों में दिए पर्चो में 100-100 प्रश्न रहे। हाईकोर्ट प्रशासन का कहना है कि एजेंसी ने अभी सभी जिलों में परीक्षार्थियों के शामिल होने की कुल संख्या की जानकारी नहीं दी है। समूह ग’ के तहत स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अपरेंटिस, ड्राइवर और ट्यूबवेल आपरेटर आदि तथा समूह ‘घ’ के तहत चपरासी, चौकीदार, स्वीपर आदि भर्ती होनी है।

HIGH COURT BHARTI समूह ‘ग’ ‘घ’ पदों पर भर्ती को 31 जिलों में परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result