राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 में शामिल होकर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘गुरु जी’ बनने की इच्छा रखने वाले पहले ही काफी गुरू निकले। देश के भविष्य यानी नन्हें मुन्ने बच्चों की शैक्षिक नींव मजबूत करने का दावा प्रवेश परीक्षा में ही ढेर हो गया। अभ्यर्थियों ने अपने स्थान पर साल्वरों को बैठाकर देश और समाज के सामने खुद को योग्य बताने का नकली चेहरा भी प्रस्तुत किया। संभावना है कि इसमें जितनों की पोल खुल गई उसके अलावा उड़नदस्तों की निगाह से बच निकले तमाम अभ्यर्थी अपने मकसद में कामयाब भी हुए।1रविवार को हुई यूपीटीईटी 2017 में बागपत, इलाहाबाद, लखनऊ, सहारनपुर में कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपने स्थान पर भाड़े के साल्वर बैठा रखे थे, तो आजमगढ़ में एक अभ्यर्थी को एसडीएम ने चेकिंग के दौरान करते पकड़ लिया। जाहिर सी बात है कि प्रदेश के 1634 परीक्षा केंद्रों पर ऐसे ही और अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा पास करने का बेजा तरीका अपनाया। गुरु जी बनने की होड़ में गलत तरीका अख्तियार करने के राजफाश ने देश और समाज के सामने नकली शिक्षकों का आइना भी प्रस्तुत किया।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 में शामिल होकर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘गुरु जी’ बनने की इच्छा रखने वाले पहले ही काफी गुरू निकले। देश के भविष्य यानी नन्हें मुन्ने बच्चों की शैक्षिक नींव मजबूत करने का दावा प्रवेश परीक्षा में ही ढेर हो गया। अभ्यर्थियों ने अपने स्थान पर साल्वरों को बैठाकर देश और समाज के सामने खुद को योग्य बताने का नकली चेहरा भी प्रस्तुत किया। संभावना है कि इसमें जितनों की पोल खुल गई उसके अलावा उड़नदस्तों की निगाह से बच निकले तमाम अभ्यर्थी अपने मकसद में कामयाब भी हुए।1रविवार को हुई यूपीटीईटी 2017 में बागपत, इलाहाबाद, लखनऊ, सहारनपुर में कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपने स्थान पर भाड़े के साल्वर बैठा रखे थे, तो आजमगढ़ में एक अभ्यर्थी को एसडीएम ने चेकिंग के दौरान करते पकड़ लिया। जाहिर सी बात है कि प्रदेश के 1634 परीक्षा केंद्रों पर ऐसे ही और अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा पास करने का बेजा तरीका अपनाया। गुरु जी बनने की होड़ में गलत तरीका अख्तियार करने के राजफाश ने देश और समाज के सामने नकली शिक्षकों का आइना भी प्रस्तुत किया।