राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद1तैयारी के हिसाब से तय तारीखों के आसपास ही परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर रहे कर्मचारी चयन आयोग से और भी कई परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को सौगात मिलने वाली है।1 एसएससी का प्लान कैलेंडर बताता है स्टेनोग्राफर ‘सी’ और ‘डी’ 2017 की लिखित परीक्षा, स्टेनोग्राफर ‘सी’ और ‘डी’ 2016 के स्किल टेस्ट और विभिन्न ट्रेड के अवर अभियंता परीक्षा 2016 के द्वितीय पेपर का रिजल्ट नवंबर माह में और सीजीएल 2017 टियर-1, का रिजल्ट 31 अक्टूबर को ही घोषित कर दिया जाएगा। पूर्व में भी परीक्षाओं के परिणाम एसएससी ने तय तारीखों या फिर दो चार दिन पहले या बाद में घोषित करके अपना रिकार्ड बनाये रखा है। आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान की मानें तो कई परीक्षाओं के परिणाम तैयार किये जा रहे हैं। इसमें सीजीएल परीक्षा 2017 (टियर-1) का रिजल्ट 31 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। 1 स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एंड ‘डी’ 2017 की लिखित परीक्षा का परिणाम 10 नवंबर को, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एंड ‘डी’ 2016 के स्किल टेस्ट का परिणाम 13 नवंबर को और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्टिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कंट्रैक्ट) परीक्षा 2016 द्वितीय पेपर का रिजल्ट 30 नवंबर 2017 को जारी किये जाने की पूरी तैयारी है। आयोग ने इस वर्ष परीक्षाओं के रिजल्ट तय तारीख से पहले ही जारी करने की शुरुआत जनवरी महीने से ही कर दी थी जब कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवेल (102) परीक्षा (टियर-2)2015 के परिणाम जारी करने की अनुमानित तारीख दो जनवरी 2017 थी, जिसे आयोग ने 29 दिसंबर 2016 को ही जारी कर दिया था। इसके बाद से एसएससी की ओर से परीक्षाओं के रिजल्ट अनुमानित तारीख के आसपास ही जारी करने का सिलसिला जारी है। आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान बताते हैं कि पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने के लिए अनुभवी टीम लगाई जाती है। जिसके प्रयास से परीक्षाओं के परिणाम समय से जारी करना संभव हो पाता है।