Friday, 20 October 2017

UPTET 66500 प्राथमिक के लिए विज्ञापन जारी होने जा रहा है जिसके बाद पद नहीं रहेंगे। बीएड टेट कहानी हमेशा के लिए खत्म



विषय: नए विज्ञापन (2012) की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए शिक्षा निदेशालय पर अनवरत शांतिपूर्ण धरने पर सहमति के विषय में।*
प्राथमिक में 66500 भर्ती का विज्ञापन आ रहा है। इसके बाद नए विज्ञापन की बहाली असंभव हो जाएगी क्योंकि सीट नहीं बचेगी। समायोजन और अंतरिम 24 फरवरी को नियुक्ति का जीओ भी नेताओ के पिछवाड़े में घुस गया। अब समय आ गया है कि झूठे आश्वासन से मस्त साथी अपने आंख की पट्टी हटाएं और नए विज्ञापन की प्रक्रिया पूरी कराने को एकजुट हो जाएं।
साथियों, नए विज्ञापन की बहाली के लिए आप सभीं का बहुमूल्य सुझाव चाहिए। क्या आपको लगता है कि नये विज्ञापन (7-12-2012) की चयन प्रक्रिया को पूर्ण करवाने हेतु शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में शांतिपूर्ण धरना करना चाहिए ?
बीएड टेट उत्तीर्ण बेरोजगार भाइयों -बहनों एवं मित्रों, जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली का 15 -16वा संशोधन बहाल कर दिया गया है,
इसी संशोधन को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा रद्द कर देने की वजह से 2012 के विज्ञापन की प्रक्रिया पहले दिन की काउंसलिग के साथ ही रुकी रह् गई है।
25 जुलाई के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में सरकार नए विज्ञापन (7-12-2012) पर भर्ती सम्पन्न करवाने हेतु स्वतंत्र है।
किन्तु आदेश सरकार के पक्ष में आने के 3 माह गुजर जाने तथा अनेकों बार सरकार के मंत्री ,मुख्यमंत्री आदि से मिल कर अपनी पीड़ा से अवगत कराने के बावजूद अभी तक सरकार के द्वारा बीएड बेरोजगारों के लिए कुछ भी सकारात्मक नही किया, सिवाय कोरे आश्वासनो के ।
अतः इस विकट परिस्थितियों को देखते हुए अपनी सिर्फ एक माँग......
7-12-2012 के विज्ञापन की चयन प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु एक शांति पूर्ण धरना /प्रदर्शन का आयोजन किया जाए ,
जो सिर्फ और सिर्फ इस विज्ञापन के समर्थकों, इस भर्ती को पूर्ण करवाने की इच्छा रखने वालों के द्वारा संम्पन हो ।
धरने में निम्न बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा ......
## धरने में किसी भी प्रकार की नेतागिरी प्रतिबंधित रहेगी,
## ये धरना सिर्फ 7-12-2012 के विज्ञापन के लिए किया जाएगा ।
## 7-12-2012 के समर्थक ही इस धरने प्रदर्शन में आयें और इस मुहिम में सहभागी बने ।
## किसी भी तरह की अराजकता करने वाले ,या नेतागिरी झाड़ने वाले अराजकतत्व को इस धरने में आने की कोई आवश्यकता नही होगी ।
इस विषय पर अपने विचार अवश्य दे ,
**क्या धरना किया जाना उचित रहेगा ?
**क्या बीएड टेट बेरोजगार इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगें?
**धरना स्थल कहाँ उचित रहेगा ?
इन सभी बिंदुओं पर अपने सुझाव अवश्य प्रदान करें।
*निवेदन* - मित्रों हम नए विज्ञापन के लिए कोर्ट से अप्रत्यक्ष रूप से जीत चुके हैं, सिर्फ सही ढंग से दबाव बनाने की जरूरत है , अब आप सब खुद विचार करें कि 10-15 दिन का त्याग और बदले में prt की नौकरी की पूर्ण संभावना.....
वर्ना 2 महीने बाद prt में नियुक्ति के सारे दरवाजे बंद होने जा रहे।
## जो लोग इस मुहिम में खुद की नौकरी हेतु हम सब के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ आना चाहते हो कृपया अपना मोबाइल नंबर भी देने का कष्ट करें , जिससे उनको इस संबंध में समय से अवगत कराया जा सके।नोट-मंच माइक औऱ सेल्फ़ीबाज नेताओं का इस धरने में कोई काम नहीं है वोलोग कृपया दूरी बनाये रखें।

UPTET 66500 प्राथमिक के लिए विज्ञापन जारी होने जा रहा है जिसके बाद पद नहीं रहेंगे। बीएड टेट कहानी हमेशा के लिए खत्म Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result