Saturday, 21 October 2017

UPTET यदि 24 फरवरी के याचियों को नियुक्ति देनी है तो 68500 का विज्ञापन क्यों आ रहा है?


यदि 07.12.12 के विज्ञापन की प्रक्रिया आरम्भ होने से पहले 68500 विज्ञापन का जीओ आ गया तो रिक्त सीट खत्म, नया विज्ञापन खत्म, 24 फरवरी का दिवास्वप्न खत्म, टेट 2011 का काम खत्म।
फिर 24,25 अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर का आश्वासन देते रहिये।
यदि 24 फरवरी के याचियों को नियुक्ति देनी है तो 68500 का विज्ञापन क्यों आ रहा है? तर्क की कसौटी पर वास्तविकता को समझने की कोशिश करें।
16,17 अक्टूबर तक 24 फरवरी के याचियों नाम पर नेताओ द्वारा दी गई आश्वासन की डेट बीत जाने के बाद अब 24,25 अक्टूबर की नई डेट दी गई है। क्या भरोसा है कि आगे नए आश्वासन की डेट नहीं मिलेगी। 24,25 अक्टूबर का भी इंतजार कर लीजिए, बशर्ते कि नेता इस बात का भरोसा दिलाएं की आश्वासन की डेट आगे नहीं बढ़ेगी।
24 फरवरी के याचियों और समायोजन के नाम पर अचयनितो को मीठे सपने के भुलावे में रखने की यह किसी चयनित या बीटीसी वालों की तरफ से खेला जा रहा गेम भी हो सकता है। सावधान रहें और सिर्फ तर्क और सबूतों पर ही भरोसा करें, आश्वासन और अफवाहों पर नहीं। सीधे सादे लोगों को अब तक इस भर्ती में धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला है।
68500 का जीओ आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, उससे पहले कुछ हो सके तो कर लें। जो कुछ करना है आप सब को मिलकर करना है इसलिए निर्णय आप सब को ही लेना है।
एक याची की फेसबुक पोस्ट से 

UPTET यदि 24 फरवरी के याचियों को नियुक्ति देनी है तो 68500 का विज्ञापन क्यों आ रहा है? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result