Friday, 27 October 2017

UPTET संभव है कि सरकार 24 फरवरी की जगह 7.12.12 के विज्ञापन को बहाल कराना चाह रही हो लेकिन मांग उसके पास केवल 24 फरवरी की पहुंच रही हो

संभव है कि सरकार 24 फरवरी की जगह 7.12.12 के विज्ञापन को बहाल कराना चाह रही हो लेकिन मांग उसके पास केवल 24 फरवरी की पहुंच रही हो
24 फरवरी के याचियों की नियुक्ति की नई नई डेट सिर्फ 7.12.12 के आवेदकों को शासन के समक्ष अपनी मांग रखने और आंदोलन करने से रोकने के लिए फेसबुक पर जारी की जाती रही है। 7.12.12 के विज्ञापन से टेट मोर्चे के अचयनितो का चयन नहीं होगा इसलिए उन्होंने नए विज्ञापन की मांग या समर्थन कभीं नहीं किया। 
24 फरवरी को नियुक्ति मिलने पर 7.12.12 के आवेदक नए विज्ञापन समर्थक सभीं सक्रिय साथियों का चयन हो जाएगा इसलिए अचयनित नए विज्ञापन समर्थक नेताओं ने 24 फरवरी की मांग को मूक सहमति दी है और नए विज्ञापन की मांग शासन के समक्ष नहीं रखे हैं।
हो सकता है कि यदि 24 फरवरी और 7.12.12 के विज्ञापन दोनों की मांग एक साथ सरकार के पास जारी रहती तो बीएड टेट की फूट और दो अलग अलग मांग को देखते हुए सरकार के लिए कठिनाइयां बढ़ सकती थीं। लेकिन यह भी संभव है कि सरकार 24 फरवरी की जगह 7.12.12 के विज्ञापन को बहाल कराना चाह रही हो लेकिन मांग उसके पास केवल 24 फरवरी की पहुंच रही हो। अचयनित नए विज्ञापन समर्थक नेताओं ने तो इन समय लखनऊ जाकर शासन या अधिकारियों से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने की भी कोशिस नहीं की। नए विज्ञापन समर्थक नेताओं का जमीनी संघर्ष से मुह मोड़ लेने के बाद टेट मोर्चा इस समय जमीनी संघर्ष के लिए बधाइ का पात्र है कि कम से कम शासन के समक्ष बीएड टेट 2011 के लिए मांग तो उठा रहा है।
मुझे जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सरकार ना तो 24 फरवरी वालों की नियुक्ति करना चाह रही और ना ही नए विज्ञापन की। 24 फरवरी के याचियों को नियुक्ति देने में और भी कठिनाई है क्योंकि फिर शेष अचयनित बीएड टेट पास के नियुक्ति की मांग भी उठेगी, इससे सरकार की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी और बीएड टेट पास के वोट बैंक का भी उसे कुछ खास फायदा नहीं होगा।
सरकार आगामी भर्ती में बीएड टेट को मौका देने पर विचार कर रही थी लेकिन इसकी कोई भी मांग किसी भी संगठन ने नहीं की। इसलिए सरकार 68500 रिक्त पदों की नई वैकेंसी लाकर रिक्त पद ही खत्म करने जा रही है। 68500 पर स्टे नहीं मिलेगा क्योंकि अब बीएड टेट पास को मिली छूट की समय सीमा खत्म है और टेट 2011 की डिग्री भी एक्सपायर हो चुकी है।
जीओ आएगा लेकिन वह 24 फरवरी की जगह 68500 रिक्त पदों का होगा और उसके बाद बीएड टेट पास के लिए सारी उम्मीद खत्म हो जाएगी।
--आगे क्या करने से लाभ है और क्या करना है ये फैसला आप सबको करना है। 68500 का जीओ जारी होने से पहले जो कर सकें कर लें क्योंकि 68500 के बाद कुछ भी मिलना असंभव हो जाएगा।

FROM SOCIAL MEDIA POST

UPTET संभव है कि सरकार 24 फरवरी की जगह 7.12.12 के विज्ञापन को बहाल कराना चाह रही हो लेकिन मांग उसके पास केवल 24 फरवरी की पहुंच रही हो Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: