Saturday, 28 October 2017

UP DELED डीएलएड की 33 हजार सीटों के लिए काउंसिलिंग शुरू

29 तक भरें कालेज विकल्प, आरक्षित वर्ग की सीटें भी सामान्य में तब्दील

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद 

डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 के तीसरे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद भी रिक्त रह गईं 33 हजार 116 सीटों पर दाखिला अब मेरिट के आधार पर होगा। इसमें कालेज विकल्प के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग 27 अक्टूबर से शुरू हो गई। अभ्यर्थी 29 अक्टूबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन कालेज का विकल्प भर सकते हैं। उन्हें 30 अक्टूबर को कालेज आवंटित होंगे।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि डीएलएड 2017 की जो सीटें रिक्त रह गई हैं, वह चाहे किसी भी आरक्षित वर्ग की रही हों, उन्हें सामान्य में तब्दील कर दिया है। अब इन सीटों पर प्रवेश आरक्षण के अनुसार नहीं, बल्कि 27 अक्टूबर से जो अभ्यर्थी ऑनलाइन कालेजों का विकल्प भरेंगे उन्हें सामान्य अभ्यर्थी मानते हुए मेरिट के आधार पर कालेज आवंटित होंगे।

गौरतलब है कि डीएलएड का तीसरा चरण बुधवार को पूरा हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसिलिंग में दावेदारी की थी, उनमें से 17 हजार 775 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित हुए। इसके बाद भी करीब 33 हजार 116 सीटें खाली रह गई।

डीएलएड के दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग में आवेदन करने वाले सभी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को विशेष मौका दिया गया था। तीसरे चरण तक 50 हजार 754 सीटें खाली थीं। उनमें से 17775 अभ्यर्थियों को मनचाहा कालेज आवंटित कर दिया गया है, अन्य दावेदारों ने विकल्प कम दिए और वहां पर सीटें न होने से दावेदारी खारिज हो गई। इसके बाद करीब 33 हजार 116 सीटें खाली रह गई हैं।

बीटीसी 2013, 2014 व 2015 के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट के प्राचार्यो से बीटीसी प्रशिक्षण सत्र 2013 प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर अवशेष अनुत्तीर्ण, सत्र 2014 प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर अवशेष व अनुत्तीर्ण एवं 2015 द्वितीय सेमेस्टर व प्रथम सेमेस्टर के अवशेष व अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि उक्त सत्रों की लिखित परीक्षा अप्रैल में जिला स्तर पर कराई जा चुकी है और उसका रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। इनकी परीक्षा 16 से 18 और 23 से 25 नवंबर तक कराए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में आवेदन पत्रों का जल्द पूरा होना अनिवार्य है। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

UP DELED डीएलएड की 33 हजार सीटों के लिए काउंसिलिंग शुरू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result

0 comments: