Wednesday, 4 October 2017

UPTET 2017 टीईटी के प्रवेश पत्र कल से करें डाउनलोड

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 की तारीख करीब आ गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पांच अक्टूबर से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी करेंगे। इस बार परीक्षा में दस लाख से कम अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

टीईटी 2017 कराने की जिम्मेदारी भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सूची काफी पहले ही एनआइसी को भेज दी है। शासन ने परीक्षा के दस दिन पहले प्रवेश पत्र देने का निर्देश दिया था। परीक्षा 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है ऐसे में प्रवेश पत्र हर हाल में पांच अक्टूबर से जारी होंगे। अभ्यर्थी उसे वेबसाइट 666.4स्रङ्गं2्रङ्घी4िङ्गं1.ि¬5.्रल्ल से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए इस बार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर 15 लाख आठ हजार 410 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से प्राथमिक स्तर के लिए तीन लाख 64 हजार 78 व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए छह लाख 45 हजार 269 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 32 हजार 587 अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हो गए हैं।

UPTET 2017 टीईटी के प्रवेश पत्र कल से करें डाउनलोड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result