Tuesday, 3 October 2017

SHIKSHAMITRA NEWS मंडल के 585 शिक्षामित्र कार्रवाई की जद में

10,0151मंडल में कुल शिक्षामित्र1अनुपस्थिति का लेखा-जोखा1बनारस: 1780 शिक्षामित्र, 22 को अनुपस्थित 48, 23 को 1361जौनपुर: 3624 शिक्षामित्र, 22 को अनुपस्थित 161, 23 को 1571गाजीपुर: 2977 शिक्षामित्र, 22 को अनुपस्थित 11, 23 को दस1चंदौली: 1634 शिक्षामित्र, 22 को अनुपस्थित 35, 23 को 27


वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान स्कूलों से नदारद रहने वाले 585 शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 22 व 23 सितंबर को विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर सभी से जवाब मांगा गया था, जिसमें कुछ कारण स्पष्ट नहीं कर पाए हैं।1प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान शिक्षामित्रों की उपस्थिति बनाए रखने को लेकर शासन स्तर पर आदेश जारी किया गया था। सबसे अधिक अनुपस्थित रहने वालों में बनारस व जौनपुर के शिक्षामित्र शामिल हैं। 22-23 सितंबर को गैरहाजिर शिक्षामित्रों से जवाब मांगा गया है। मालूम हो कि समायोजन के मसले को लेकर शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हंगामे की तैयारी की थी। ऐसे में विद्यालयों में हर हाल में शिक्षामित्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया गया था। हालांकि इसके बाद भी 36 शिक्षामित्र प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंच गए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। सख्ती के बावजूद शिक्षामित्र दो दिन स्कूल से गायब रहे। ऐसे शिक्षामित्रों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी है। इसमें मैटरनिटी व मेडिकल लीव वाले शिक्षामित्रों को छूट दी जाएगी।

SHIKSHAMITRA NEWS मंडल के 585 शिक्षामित्र कार्रवाई की जद में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result