राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 में जिस केंद्र पर नकल होगी उसका परिणाम रद कर दिया जाएगा, साथ ही वहां इम्तिहान देने वाले अभ्यर्थी आगामी टीईटी में शामिल नहीं हो सकेंगे। परीक्षा के ऐन मौके पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने यह सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। सचिव डा. सुत्ता सिंह का कहना है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराने के इंतजाम किए गए हैं। यूपी टीईटी 2017 प्रदेश भर के सभी जिलों में 15 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर व दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों का इम्तिहान होगा। इसमें पौने दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इस बार का इम्तिहान अति संवेदनशील माना गया है। परीक्षा नियामक सचिव को जब यह सूचना मिली कि ऐसे लोगों ने भी दावेदारी की है, जो दूसरों को मदद करने के लिए इस परीक्षा में शामिल होना है, तभी निर्देश जारी हुआ कि अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण परीक्षा का प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। प्रश्नपत्र खोलने व सील पैक होने के दौरान वीडियोग्राफी व केंद्र पर मोबाइल फोन व अन्य यांत्रिक उपकरणों को पूरी तरह से बैन किया गया है। सचिव डा. सिंह ने बताया कि परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर अपलोड करा दिए गए हैं, अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में यदि किसी केंद्र पर नकल या फिर किसी तरह की अनुशासनहीनता पाई गई तो उस केंद्र का परीक्षा परिणाम रद कर दिया जाएगा। साथ ही उस केंद्र पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आगे की टीईटी में शामिल होने से अयोग्य घोषित किया जाएगा। यह निर्देश संबंधित परीक्षा केंद्रों को भेजे जा रहे हैं।
Home /
UPTET /
UPTET 2017 /
UPTET 2017 शिक्षक पात्रता परीक्षा : नकल पर परीक्षा कें द्र का परिणाम होगा रद