राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद :1 राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा समाप्त कर देने के सोमवार को कैबिनेट के फैसले से उप्र लोक सेवा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में इसकी एंट्री रुक गई है। आयोग एक बार ही यह परीक्षा संपादित करा सका है। उसके परिणाम भी जारी हो चुके हैं। 1आयोग ने 2014-15 में राजस्व निरीक्षक की परीक्षा कराई थी। प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 1शासन से रिक्तियां घोषित होने पर आयोग एक बार फिर इस परीक्षा की तैयारी करता, लेकिन उससे पहले ही कैबिनेट के फैसले में इस परीक्षा पर ही पूर्ण विराम लगा दिया गया। लिहाजा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में अब राजस्व निरीक्षकों की परीक्षा का स्थान नहीं होगा। 1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के शिक्षक भर्ती 2011 के प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति के लिए इन दिनों शिक्षा निदेशालय में अनशन कर रहे हैं। पांच दिन अनशन चलने के बाद सभी पांच अनशनकारियों की हालत बिगड़ गई और उन्हें तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनशनकारी प्रशिक्षु शिक्षक रामसजीवन की पत्नी संध्या बेली अस्पताल पहुंची और वहीं पर करवा चौथ का पवित्र त्योहार मनाया। अनशन के छठवें दिन सोमवार को सभी की हालत में सुधार दिखा, लेकिन कोई भी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं है। अस्पताल में ही बुलंद हौंसले के साथ अनशन जारी रखा। दिन भर उनके साथी स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचते रहे। 1प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक रामसजीवन विश्वकर्मा, भोजराज सिंह, चंद्रसेन, नाहर सिंह, अश्वनी कुमार चार अक्टूबर से बेमियादी अनशन पर हैं। प्रदेश के 28 जिलों से 350 प्रशिक्षु शिक्षक यहीं 21 दिन से डेरा डाले हैं। यह शिक्षक पहले धरना दे रहे थे बाद में अनशन शुरू किया।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद :1 राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा समाप्त कर देने के सोमवार को कैबिनेट के फैसले से उप्र लोक सेवा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में इसकी एंट्री रुक गई है। आयोग एक बार ही यह परीक्षा संपादित करा सका है। उसके परिणाम भी जारी हो चुके हैं। 1आयोग ने 2014-15 में राजस्व निरीक्षक की परीक्षा कराई थी। प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 1शासन से रिक्तियां घोषित होने पर आयोग एक बार फिर इस परीक्षा की तैयारी करता, लेकिन उससे पहले ही कैबिनेट के फैसले में इस परीक्षा पर ही पूर्ण विराम लगा दिया गया। लिहाजा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में अब राजस्व निरीक्षकों की परीक्षा का स्थान नहीं होगा।
Tuesday, 10 October 2017
UPPCS जल्द जारी होंगे कई और बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट
Related Articles :
UPTET NEWS शिक्षक बनने का दावा करने वाले निकले बड़े ‘गुरु राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 में शामिल होकर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘गुरु जी’ ब ...
UPTET टीईटी नहीं दे सके 80 हजार बीटीसी प्रशिक्षु ...
UPTET पेपर बिकने की रही चर्चा ...
DOWNLOAD UPDATESD UPTET 2017 ANSWER KEY संशोधित उत्तरमाला (ANSWER KEY) उच्च प्राथमिक स्तर (UPRI) UPTET 2017 संशोधित उत्तरमाला (ANSWER KEY) प्राथमिक स्तर (PRI) UPTET 2017 ...
UPTET ANSWER KEY आपत्ति के संबंध में विज्ञप्ति ...