राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद :1 राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा समाप्त कर देने के सोमवार को कैबिनेट के फैसले से उप्र लोक सेवा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में इसकी एंट्री रुक गई है। आयोग एक बार ही यह परीक्षा संपादित करा सका है। उसके परिणाम भी जारी हो चुके हैं। 1आयोग ने 2014-15 में राजस्व निरीक्षक की परीक्षा कराई थी। प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 1शासन से रिक्तियां घोषित होने पर आयोग एक बार फिर इस परीक्षा की तैयारी करता, लेकिन उससे पहले ही कैबिनेट के फैसले में इस परीक्षा पर ही पूर्ण विराम लगा दिया गया। लिहाजा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में अब राजस्व निरीक्षकों की परीक्षा का स्थान नहीं होगा। 1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के शिक्षक भर्ती 2011 के प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति के लिए इन दिनों शिक्षा निदेशालय में अनशन कर रहे हैं। पांच दिन अनशन चलने के बाद सभी पांच अनशनकारियों की हालत बिगड़ गई और उन्हें तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनशनकारी प्रशिक्षु शिक्षक रामसजीवन की पत्नी संध्या बेली अस्पताल पहुंची और वहीं पर करवा चौथ का पवित्र त्योहार मनाया। अनशन के छठवें दिन सोमवार को सभी की हालत में सुधार दिखा, लेकिन कोई भी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं है। अस्पताल में ही बुलंद हौंसले के साथ अनशन जारी रखा। दिन भर उनके साथी स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचते रहे। 1प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक रामसजीवन विश्वकर्मा, भोजराज सिंह, चंद्रसेन, नाहर सिंह, अश्वनी कुमार चार अक्टूबर से बेमियादी अनशन पर हैं। प्रदेश के 28 जिलों से 350 प्रशिक्षु शिक्षक यहीं 21 दिन से डेरा डाले हैं। यह शिक्षक पहले धरना दे रहे थे बाद में अनशन शुरू किया।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद :1 राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती परीक्षा समाप्त कर देने के सोमवार को कैबिनेट के फैसले से उप्र लोक सेवा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में इसकी एंट्री रुक गई है। आयोग एक बार ही यह परीक्षा संपादित करा सका है। उसके परिणाम भी जारी हो चुके हैं। 1आयोग ने 2014-15 में राजस्व निरीक्षक की परीक्षा कराई थी। प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। 1शासन से रिक्तियां घोषित होने पर आयोग एक बार फिर इस परीक्षा की तैयारी करता, लेकिन उससे पहले ही कैबिनेट के फैसले में इस परीक्षा पर ही पूर्ण विराम लगा दिया गया। लिहाजा आयोग के आगामी परीक्षा कैलेंडर में अब राजस्व निरीक्षकों की परीक्षा का स्थान नहीं होगा।
Tuesday, 10 October 2017
UPPCS जल्द जारी होंगे कई और बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट
Related Articles :
UP D.ED 10 हजार की भर्ती में डीएड वाले अभ्यर्थी बनेंगे शिक्षक राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में दस हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर 2013 में शु ...
UPTET ANSWER KEY UPPER PRIMARY - SET B ...
UPTET छिबरामऊ में डीएम और एसपी की मौजूदगी में हुआ टीईटी ...
UPTET ANSWERKEY -http://upbasiceduboard.gov.in/ वेबसाइट पर काम चल रहा है हो सकता है आज ही आंसर की जारी हो जाय http://upbasiceduboard.gov.in/ ...
UPTET 72825 जो वृजेन्द्र जी दूसरों को नियुक्ति दिलवा रहे हैं उनकी खुद की पता नहीं कब उड़ जाए आज यदि उत्तर प्रदेश में सबसे मूर्ख प्रजाति है तो वो बीएड टेट 2011 डिग्री धारक है आज सरकारों को दोष दे रहे हैं और नियुक्ति की मांग क ...