Wednesday, 20 September 2017

UPTET YACHI NEWS भविष्य में यदि ऐसी याचिकाएं आयंगी तो प्रति व्यक्ति जुर्माना भी लगाऊंगा - RISHI SRIVASTAV

नमस्कार मित्रों
सभी भाइयो और बहनों को स्नेह वंदन आज दिनांक 20/09/2017 को 839 तदर्थ नियुक्ति में न्यायमूर्ति अरुण टंडन एवं न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी जी की कोर्ट में ऋषि श्रीवास्तव बनाम उत्तर प्रदेश की सुनवाई कोर्ट नम्बर 10 में हुई । पिछ्ली सुनवाई में कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था लेकिन सरकार ने कोई जवाब नही लगाया। आज कोर्ट में हमारी तरफ से अधिवक्ता श्री प्रभाकर अवस्थी जी श्री विनय श्रीवास्तव एवं श्री दुर्गेश दुबे जी ने अपना पक्ष रखा जिस पर कोर्ट ने सभी 839 मे नियोक्ताओं की सभी पत्रावली तलब की है। अब जो भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाये गए क्राइटेरिया और नियमोँ को फॉलो नही करते है कोर्ट जल्द मामले को decide करेगी। कोर्ट ने अगली तारीख 22 september को सभी पत्रावलियों के तहत सरकारी वकील के साथ आने को कहा है। मुकदमा जल्द निर्णीत होने की कगार पर सत्य की असत्य पर लगभग जीत हुई। अंत मे एक बात और कहूंगा की आज कोर्ट नंबर 17 में कुछ लोगों ने 839 के आधार पर नौकरी की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और भविष्य में यदि ऐसी याचिकाएं आयंगी तो प्रति व्यक्ति जुर्माना भी लगाऊंगा। मित्रों मैंने पहले कहा था की आप व्यर्थ में समय और पैसा बर्बाद न करें जब भी मुझे आप सभी को जोड़ना होगा जोड़ दूँगा । कुछ लोग 839 में नियुक्त है उनका कहना है कि हम पर जुर्माना लग जायेगा तो यदि मैं गलत हूँ तो जुर्माना भी भर दूँगा। टण्डन साहब जैसा न्यायप्रिय न्यायाधीश यदि सभी अदालतों में आ जाये तो किसी व्यक्ति को न्याय पाने में देर न लगे। मेरा उन सभी भाइयों और बहनों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी अपना पैसा व्यर्थ न बर्बाद करें जिन्होंने आपका पूर्व में शोषण किया और आज भी कर रहे है। मुकदमा लॉ पॉइंट और केस की मेरिट पर decide होता है टंडन साहब इसी तरह के न्यायप्रिय देवता के समान है। जल्द ही सभी टेट 2011 के अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा। बस आप हमारा साथ दे।
धन्यवाद
असपके शुभेछु
ऋषि श्रीवास्तव

FACEBOOK POST

UPTET YACHI NEWS भविष्य में यदि ऐसी याचिकाएं आयंगी तो प्रति व्यक्ति जुर्माना भी लगाऊंगा - RISHI SRIVASTAV Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result