राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2015 का परिणाम अगले सप्ताह जारी होगा। आयोग की अनुमानित तारीख के अनुसार इसे गुरुवार 30 नवंबर को जारी किया जाना था। 635 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के परिणाम में किसी विवाद से बचने के लिए आयोग पूरी तैयारी से जारी करेगा।
बैकलॉग के करीब दो दर्जन परिणाम आयोग से जारी होने के बाद सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2015 को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने काफी उम्मीद लगा रखी है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कहना है कि आयोग से यह परिणाम नवंबर में ही जारी हो जाना चाहिए था लेकिन, इसके टल जाने से बेचैनी बढ़ गई है। वहीं उप्र लोक सेवा आयोग ने कहा है कि परिणाम जल्दबाजी में जारी करना उचित नहीं है।
सचिव जगदीश ने बताया कि दिसंबर में ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे और किसी विवाद से बचने के लिए परिणाम को जांचा परखा जा रहा है। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे।
बैकलॉग के करीब दो दर्जन परिणाम आयोग से जारी होने के बाद सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2015 को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने काफी उम्मीद लगा रखी है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कहना है कि आयोग से यह परिणाम नवंबर में ही जारी हो जाना चाहिए था लेकिन, इसके टल जाने से बेचैनी बढ़ गई है। वहीं उप्र लोक सेवा आयोग ने कहा है कि परिणाम जल्दबाजी में जारी करना उचित नहीं है।
सचिव जगदीश ने बताया कि दिसंबर में ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे और किसी विवाद से बचने के लिए परिणाम को जांचा परखा जा रहा है। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे।