Sunday, 5 November 2017

UPPSC LOWER अधीनस् थ को मिल सकता है लोअर भती का जिम्मा

4600 ग्रेड पे वाले पदों पर भर्ती को लेकर बना असमंजस

लोअर-2015 का परिणाम इसी माह जारी करने की तैयारी

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर) के आयोजन का जिम्मा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिल सकता है। वर्तमान में इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पास है लेकिन यूपीपीएससी ने लोअर परीक्षा-2016 का विज्ञापन अब तक जारी नहीं किया और 2017 में लोअर भर्ती के लिए आयोग के पास कोई अधियाचन नहीं आया। ऐसे में संभावना बढ़ गई है कि लोअर की अगली परीक्षा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराए।

यूपीपीएससी में लोअर-2015 का परिणाम भी लंबित पड़ा हुआ है।

अभ्यर्थियों को लंबे समय से परिणाम का इंतजार है। पिछली सपा सरकार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया था। उस वक्त तय हुआ था कि 4600 ग्रेड पे तक जो भी पद होंगे, उनकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आयोग को भंग कर दिया गया। हालांकि यूपीपीएस इससे पहले से लोअर की भर्ती करा रहा था। यूपीपीएससी ने लोअर-2015 की परीक्षा भी कराई थी। लोअर परीक्षा-2016 के लिए यूपीपीएसी ने कोई विज्ञापन जारी नहीं किया और 2017 में यूपीपीएससी के पास लोअर भर्ती के लिए पदों का अधियाचन नहीं आया।
जब तक अधियाचन नहीं आता, तब तक यूपीपीएससी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं कर सकता है। ऐसे में 2017 में भी लोअर भर्ती की उम्मीद बहुत कम रह गई है। इस बीच शासन ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांग लिए हैं। ऐसे में जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन हो जाएगा। माना जा रहा है कि लोअर भर्ती का जिम्मा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सौंपे जाने की तैयारी है और इसी वजह से यूपीपीएससी को इस बार पदों का अधियाचन नहीं भेजा गया है। लोअर में अधिकतम ग्रेड पे 4600 उप कारापाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदि पद हैं।

इसके बाद कर अधिकारी पंचायत, पूर्ति निरीक्षक आदि पदों का ग्रेेड पे 4200 रुपये है। अगर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पूर्व की भांति 4600 ग्रेड पे तक वाले पदों की भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो लोअर की अगली परीक्षा अधीनस्थ ही कराएगा। फिलहाल इसमें अभी उहापोह की स्थिति है। उधर, लोअर 2015 का परिणाम यूपीपीएससी में लंबित है। यूपीपीएससी के सचिव जगदीश का कहना है कि लोअर-2015 का परिणाम इसी माह घोषित किए जाने की तैयारी है। लोअर-2017 की भर्ती के लिए कोई अधियाचन नहीं आया है, सो नया विज्ञापन अब तक जारी नहीं किया गया है। परीक्षा कौन कराएगा, यह शासन को तय करना है।

UPPSC LOWER अधीनस् थ को मिल सकता है लोअर भती का जिम्मा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result