Sunday, 26 November 2017

UP SI BHARTI दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर सतर्कता

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पेपरलीक के चलते रद की गई दारोगा भर्ती परीक्षा अब 12 से 22 दिसंबर के बीच कराए जाने की तैयारी है। 

इस बार परीक्षा को लेकर उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड एक-एक कदम फूंक कर रख रहा है। ऑनलाइन परीक्षा के केंद्रों का चयन कर लिया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर, झांसी, सहारनपुर व वाराणसी परिक्षेत्र के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की सूची भेज दी है।

परीक्षा केंद्रों पर डिप्टी एसपी व इंस्पेक्टर स्तर के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने को कहा है। भर्ती बोर्ड ने अधिकारियों की सूची मांगी है। परीक्षा केंद्रों व उनके संचालकों की छवि को लेकर खुफिया जांच कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

UP SI BHARTI दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर सतर्कता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result