Thursday, 9 November 2017

UP EDUCATION परिषदीय विद्यालयों में कल चेहल्लुम का अवकाश

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चेहल्लुम का अवकाश कल यानी 10 नवंबर को रहेगा। परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि 25 जनवरी को जारी परिषदीय स्कूलों की अवकाश तालिका में चेहल्लुम का अवकाश 16 नवंबर को होना लिखा गया है, लेकिन अब यह अवकाश 16 की जगह 10 नवंबर को रहेगा।

UP EDUCATION परिषदीय विद्यालयों में कल चेहल्लुम का अवकाश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result