Tuesday, 7 November 2017

UP BTC बीटीसी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बीटीसी 2014 चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द देने की मांग

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा से पहले बीटीसी परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग जोर पकड़ गई है। बीटीसी 2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर के अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि नवंबर में ही परिणाम नहीं आया तो वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसलिए तब तक धरना जारी रखेंगे, जब तक कि रिजल्ट की घोषणा का एलान नहीं हो जाता।

सोमवार को बीटीसी 2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं ने बताया कि है उनके बैच के करीब 44 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षा 25 से 27 सितंबर तक हुई। अब तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ही हो सका है, सरकार दिसंबर में प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू करने जा रही है। यदि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले उनका परिणाम घोषित नहीं हुआ तो वे उसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।

बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ का प्रतिनिधिमंडल सचिव डा. सुत्ता सिंह से मिला। सचिव ने कहा कि उनका प्रयास है कि बीटीसी 2014 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जल्द घोषित कर दिया जाए। इसके बाद भी अभ्यर्थियों ने अनवरत धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। यहां देवकी नंदन शुक्ल, अभिषेक त्रिपाठी, शनी, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

UP BTC बीटीसी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result