Wednesday, 22 November 2017

LT GRADE शिक्षक भर्ती के फाइल आवंटन का सुराग नहीं

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड 2012 शिक्षक भर्ती बिना कार्य आवंटन के ही पूरी कर दी गई। भर्ती में क्या गड़बड़ियां हुई यह तो फाइल मिलने के बाद पता चलेगा, लेकिन अभी यही तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर संबंधित फाइल किसे आवंटित की गई थी। इसका सुराग लगाने में संयुक्त शिक्षा निदेशक से लेकर कई अफसर जुटे हैं।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी शिक्षकों की फाइल इलाहाबाद मंडल कार्यालय में लंबे समय से खोजी जा रही है। अब तक उसका पता नहीं चल पाया है, जबकि इस मामले में एक लिपिक निलंबित हो चुका है, वहीं दूसरे का वेतन रोका गया है। साथ ही दो लिपिकों पर एफआइआर करने का प्रस्ताव है। जेडी कार्यालय के रिकॉर्ड में इसका कोई उल्लेख नहीं है और न ही नियुक्ति अधिकारी मौजूदा फैजाबाद व देवी पाटन मंडल के प्रभारी जेडी ही भर्ती लिपिक का नाम बता पा रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसकी जांच में तीन अफसरों को लगाया तो यह सच सामने आया, हालांकि जेडी इलाहाबाद माया निरंजन इसके पहले नियुक्ति अधिकारी को पत्र भेजकर इस संबंध में पूछ चुकी हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया है।

LT GRADE शिक्षक भर्ती के फाइल आवंटन का सुराग नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result