Thursday, 16 November 2017

LT GRADE TEACHER BHARTI शिक्षक नियुक्ति की फाइलें गायब होने की होगी उच्च स्तरीय जांच



एलटी ग्रेड शिक्षक नियुक्ति की गायब फाइलों की होगी उच्च स्तरीय जांच
जेडी कार्यालय से 2012 में शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फाइलें हुईं हैं गायब

जेडी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र, तीन कर्मचारी पाए गए हैं दोषी

एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फाइल संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय से गायब होने के मामले में संयुक्त निदेशक (जेडी) ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराने का अनुरोध किया है। मामला सामने आने के बाद तीन कर्मचारियों को सीधे तौर पर दोषी माना गया। जेडी माया निरंजन एक कर्मचारी को निलंबित कर चुकी हैं, जबकि एक का वेतन रोक दिया गया है। एक अन्य कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित करके एफआईआर दर्ज करने के लिए भी शासन को लिखा गया है।
मामला वर्ष 2012 में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा है। पिछले दिनों जेडी ने किसी मामले में जांच के लिए इन शिक्षकों की फाइलें मांगी लेकिन कर्मचारियों ने कई दिनों तक फाइलें नहीं उपलब्ध कराईं। बाद में पता चला कि इन शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फाइलें कार्यालय में हैं ही नहीं। जेडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारी रामकिंकर का वेतन रोक दिया। एक अन्य कर्मचारी संजय सिन्हा को नोटिस जारी किया। इन दिनों कर्मचारियों को निलंबित करने तथा एफआईआर दर्ज कराने के लिए नौ नवंबर को शासन को लिखा दिया। इसके साथ जेडी इसमें शामिल कर्मचारी सोनू कनौजिया को भी निलंबित कर चुकी हैं। अब जेडी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने को कहा है।

LT GRADE TEACHER BHARTI शिक्षक नियुक्ति की फाइलें गायब होने की होगी उच्च स्तरीय जांच Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result