Friday, 13 October 2017

UPTET नकल में धरे गए तो कभी नहीं दे पाएंगे टीईटी

अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 में यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल हुई तो उस केन्द्र का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। वहीं नकल करने वाले अभ्यर्थी आगे होने वाली टीईटी भी नहीं दे पाएंगे यानी उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव सुत्ता सिंह ने साफ कर दिया है नकल विहीन परीक्षा के लिए विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहा है। अपर मुख्य सचिव आरपी सिंह ने बुधवार को सभी मंडलायुक्तों को नकलविहीन परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र दो घंटे पहले ही पहुंचाए जाएंगे।परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का मोबाइल फोन लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। परीक्षा कक्ष में केवल डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र मान्य होगा। यह न होने की स्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, फोटो प्रमाणित करने के लिए अंकपत्र और काला बाल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी ओएमआर सीट जमा करने के बाद कक्ष निरीक्षक की अनुमति लिए बगैर परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जा सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि ने पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा केन्द्र के आसपास सभी फोटो कॉपी की दुकानों को बंद कराए।

UPTET नकल में धरे गए तो कभी नहीं दे पाएंगे टीईटी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result