Tuesday, 10 October 2017

UPTET YACHI NEWS लोग बेवजह की याचिकाएं न दाखिल न करें - RISHI SRIVASTAV

शुभ संध्या मित्रों
जैसा कि पूर्व में आपको मेरे द्वारा बताया जा चुका है आप लोग बेवजह की याचिकाएं न दाखिल न करें लेकिन इस 72825 कि वेकैंसी में नियुक्ति किसी को नही चाहिए सिर्फ नेतागिरी चमकानी है लोगों को। पहले लोगों ने हाइकोर्ट में रिट की जिसका बघेल साहब ने पोस्टमार्टम कर दिया और वकील करोडपति हो गए लेकिन बेरोजगार हमेशा की तरह बेरोजगार ही रहा ।कुछ लोग डायरेक्ट आर्टिकल32 के तहत सुप्रीम कोर्ट गए लेकिन कुछ न मिला रिट withdraw हो गयी। मैंने यही कहा था की जो भी मिल सकता है वो मेरी एवं भानु यादव के अलावा कुछ नही मिलना खैर कोशिश करते रहिए और अपना अमूल्य धन और समय ही बर्बाद कर रहे हैं। मैं तो अपने काम मे लगा ही हूँ और मामले को प्रॉपर चैनल के तहत जल्द ही सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर फिर पहुंचा दूँगा। 841 मामले की अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को माननीय तरुण अग्रवाल जी एवं अजय भनोत जी की बेंच में होगी। जैसा कि पूर्व में सभी 841 चयनितों का डेटा आ चुका है बस सुनवाई होकर judgment होना बांकी है। धन्यवाद
आपका शुभेछु
ऋषि श्रीवास्तव

UPTET YACHI NEWS लोग बेवजह की याचिकाएं न दाखिल न करें - RISHI SRIVASTAV Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result