Friday, 20 October 2017

UPTET SHIKSHAMITRA BTC प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 68 हजार शिक्षक

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही 68,500 शिक्षकों की भर्ती होगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। भर्ती दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े से शुरू हो सकती है। सबसे ज्यादा रिक्तियां सीतापुर में हैं। लगभग दो दर्जन जिले ऐसे हैं जहां एक हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी। पहली बार शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा से होगी। शिक्षामित्र भी इस भर्ती में शामिल होंगे। 1.30 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। टीईटी में पास होने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा दे सकेंगे। लिखित परीक्षा 150 अंक की होगी। परीक्षा के लिए ढाई घण्टे का समय तय किया गया है। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के 15-15 अंकों के प्रश्न, सामान्य ज्ञान व शिक्षण कौशल से संबंधित 30-30 अंक, तार्किक ज्ञान के 10 और निबंध के लिए 20 अंक तय किए गए हैं। हालांकि लिखित परीक्षा के खाके पर डायट प्राचार्यों से भी सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों को समाहित करते हुए लिखित परीक्षा के खाके को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक को जोड़ते हुए मेरिट तैयार की जाएगी। वहीं शिक्षामित्रों को भी प्रति वर्ष के लिए ढाई अंक का भारांक भी इसमें जोड़ा जाएगा।

UPTET SHIKSHAMITRA BTC प्राइमरी स्कूलों में भर्ती होंगे 68 हजार शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result