Wednesday, 11 October 2017

UPTET 72825 जल्द नियुक्ति के आश्वासन पर आमरण अनशन खत्म

बेसिक शिक्षा सचिव ने प्रशिक्षु शिक्षकों को बताया, प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद मंगलवार को रिमाइंडर भेजा

शासन से आदेश मिलते ही जारी होगा नियुक्ति पत्र, एक सप्ताह में आदेश न होने पर फिर अनशन की चेतावनी


मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर सात दिनों से शिक्षा निदेशालय में चल रहा प्रशिक्षु शिक्षकों का आमरण अनशन मंगलवार को सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा के आश्वासन पर समाप्त हो गया। सचिव ने अनशन स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षु शिक्षकों को बताया कि सोमवार को प्रमुख सचिव से वार्ता में नियुक्ति पर चर्चा के साथ ही मंगलवार को रिमाइंडर भी भेजा गया है। प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति में किसी तरह की तकनीकी रोक नहीं है। शासन से आदेश मिलते ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक सप्ताह में आदेश न जारी होने पर फिर से अनशन की चेतावनी दी है।

इसके पहले 16 दिन लगातार धरना-प्रदर्शन पर कोई सुनवाई न होने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने चार अक्तूबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया था। लगातार अनशन पर रहने के कारण राम सजीवन विश्वकर्मा, अश्वनी कुमार, नाहर सिंह, चंद्रसेन एवं भोजराज सिंह की तबियत भी बिगड़ गई थी, जिस पर उन्हें इलाज के लिए बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शामिल करीब 350 प्रशिक्षु शिक्षक बिना नियुक्ति पत्र के यहां से जाने को तैयार नहीं थे। इसमें 40 महिलाएं भी शामिल थीं। नवरात्र का व्रत रखने के साथ ही इन महिलाओं ने यहीं करवाचौथ भी किया।

मंगलवार दिन में अनशन स्थल पर पहुंचकर सचिव ने प्रशिक्षुओं को बताया कि शासन को भेजे गए रिमाइंडर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय के आदेश के तहत 66655 शिक्षकों की नियुक्ति को रोका नहीं जा सकता। इस बीच प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक सप्ताह में नियुक्ति आदेश न जारी होने पर फिर से अनशन की चेतावनी दी। इस पर सचिव ने आश्वासन दिया कि ऐसी नौबत नहीं आए दी जाएगी। इसके बाद सभी प्रशिक्षु शिक्षक घरों को रवाना हो गए।

UPTET 72825 जल्द नियुक्ति के आश्वासन पर आमरण अनशन खत्म Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Sarkari Result